सिनेमा घरों में खाना-पीना हुआ सस्ता, GST रेट 18 से घटाकर 5% किया, ऑनलाइन गेमिंग और Casinos हुआ महंगा
GST Council Meeting: सिनेमाघरों में खाने-पीने के चीजों पर GST घटा. सिनेमाघरों में फूड, बेवरेजेज पर GST 18% से घटाकर 5% किया. कैंसर की इंपोर्टेड दवा पर IGST नहीं लगेगा.
GST Council Meeting: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है. जीएसटी काउंसिल (GST Council) बैठक में कैसिनो, ऑनलाइन गेमिंग और हॉर्स रेसिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने पर समहति बनी है. इसके अलावा, GST काउंसिल ने सिनेमा घरों में खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी में कटौती की है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यहां आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक में यह फैसला किया गया. काउंसिल में सभी राज्यों एवं केंद्रशासित क्षेत्रों के वित्त मंत्री भी शामिल हैं
GST ट्रिब्यूनल के गठन को मंजूरी
जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 50वीं बैठक में GST ट्रिब्यूनल के गठन को मंजूरी मिली है. कोलकाता में जीएसटी ट्रिब्यूनल के दो बेंच होंगे. बैठक में फिटमेंट पैनल के सभी सुझाव मंजूर किए गए हैं.
काउंसिल ने गेम ऑफ स्किल के तर्क को खारिज किया. गेम ऑफ स्किल और गेम ऑफ चांस में कोई फर्क नहीं. गेम के फेस वैल्यू के हिसाब से 28% GST लगेगा.
सिनेमा घरों में खाना-पीना सस्ता
GST काउंसिल ने सिनेमा घरों में खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी में कटौती की है. फूड, बेवरेजेज पर GST 18% से 5% किया. वहीं LD स्लैग, FLY ASH पर GST 18% से घटाकर 5% किया गया जबकि इमिटेशन, जरी धागे पर GST 12% से घटाकर 5% किया.
GST काउंसिल की बैठक में कैंसर के इलाज वाली दवा और गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवा को जीएसटी दायरे से बाहर रखने का भी फैसला किया गया. मेडिसिन और फ़ूड फॉर स्पेशल मेडिसिन पर उपयोग आने वाले प्रोडक्ट पर भी IGST 5% और 12% लग रही थी उसे भी जीरो करने कि सिफ़ारिश की है. वहीं, कैंसर की इम्पोर्टेड दवा पर IGST नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें- Business Idea: सुरपहिट बिजनेस! हर महीने ₹1 लाख का मुनाफा
आम, अमरूद छोड़िए! इस फल की खेती से बरसेगा पैसा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें