EXCLUSIVE: 11 जुलाई को होगी GST Council की 50वीं बैठक, इन मुद्दों पर होगी गहन चर्चा
11 जुलाई को GST Council की 50वीं बैठक होगी. बैठक का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जाएगा. जानिए किन मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा संभव है.
11 जुलाई को GST Council की अहम बैठक होने वाली है. यह काउंसिल की 50वीं बैठक होगी जिसका आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जाएगा. काउंसिल की बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. जी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और हॉर्स रेसिंग पर GST को लेकर चर्चा संभव है.
4000MM से लंबी कार
GST काउंसिल की फिटमेंट कमिटी ने साफ कर दिया है कि ऑटो सेगमेंट में अगर किसी व्हीकल की लंबाई 4000 मिलीमीटर, इंजन 1500CC और ग्राउंड क्लियरेंस 170 मिलीमीटर से ज्यादा होगी जो उसपर 22 फीसदी का सेस लगेगा. कंपनियां कैटिगरी के आधार पर सेस वसूल रही हैं.
कैंसर की दवा Dinutuximab
फिटमेंट कमिटी ने Dinutuximab पर लगने वाले 12 पर्सेंट IGST को जीरो करने कि सिफारिश की है. कमिटी का मानना है की कैंसर कि दवाई है और कीमत भी 63 लाख रुपए है. ऐसे में किसी भी मरीज के लिए 12 फीसदी का IGST देना मुश्किल होगा.
कचरी पापड़
मेडिसिन और फूड फॉर स्पेशल मेडिसिन पर उपयोग आने वाले प्रोडक्ट पर भी IGST 5 और 12 पर्सेंट लग रही थी उसे भी जीरो करने कि सिफारिश की है. कचरी और कचरी पापड़ जो तला ना हो और जिसे एक्सट्रैक्शन प्रोसेस से बनाया गया हो उस पर जीएसटी को 18 पर्सेंट से 5 पर्सेंट लाने कि सिफारिश की गई है.
फ्लेक्स फ्यूल
LD Slag जो स्टील के रीसायकल से बनता है, उसपर जीएसटी को 18 पर्सेंट से 5 पर्सेंट करने कि सिफारिश फिटमेंट कमिटी ने की है. Flex Fuel पर जीएसटी कम करने कि सिफारिश को फिटमेंट कमिटी ने नहीं माना है. फिटमेंट का मानना है कि फ्लेक्स फ्यूल कि कोई क्लियर परिभाषा नहीं है.
मिलिट प्रोडक्ट्स
मिलिट से बने प्रोडक्ट पर भी जीएसटी कटौती कि मांग को भी नहीं माना है. स्टील स्क्रैप पर रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म के तौर पर जीएसटी लगने कि मांग को भी ऑफिसर्स कि कमिटी बना कर विचार करने को कहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें