GST Collections: लगातार सातवें महीने जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ के पार, जानिए सरकार के खजाने में कितने आए
GST Collection in September: लगातार सातवें महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपए के पार रहा है. सितंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.47 लाख करोड़ रुपए रहा.
GST Collection in September: सितंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 47 हजार 686 करोड़ रुपए रहा. यह लगातार सातवां महीना रहा जब जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा. सालाना आधार पर इसमें 26 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. इसके अलावा सितंबर महीने में 1.1 करोड़ से ज्यादा हाईवे और ई-वे बिल्स जेनरेट किए गए. इनमें 72.94 लाख ई-इनवॉयस और 37.74 लाख ई-वे बिल्स हैं.
कौन टैक्स कितना कलेक्ट किया गया?
सितंबर महीने में कुल जीएसटी कलेक्शन में सेंट्रल जीएसटी 25271 करोड़, स्टेट जीएसटी 31813 करोड़ और इंटीग्रेटेड जीएसटी कलेक्शन 80464 करोड़ रुपए रहा. इंटीग्रेटेड जीएसटी कलेक्शन में 41215 करोड़ का कलेक्शन इंपोर्ट ऑन गुड्स पर है और 10137 करोड़ का सेस कलेक्शन किया गया है. इसमें 856 करोड़ का सेस इंपोर्ट गुड्स पर किया गया.
चालू वित्त वर्ष में किस महीने कितना टैक्स कलेक्शन हुआ
अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन 143612 करोड़ रहा था और जुलाई के महीने में यह 148995 करोड़ रहा था. सितंबर 2021 में जीएसटी कलेक्शन 117010 करोड़ रहा था. चालू वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में कुल जीएसटी कलेक्शन 167540 करोड़ रहा था जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है. उसके बाद मई में यह आंकड़ा 140885 करोड़, जून में 144616 करोड़, जुलाई में 148995 करोड़ रहा था.