देश में जीएसटी प्राधिकरण की ओर से गुड्स एंड सर्विस टैक्स न भरे जाने और जीएसटी नियमों का पालन न किए जाने को लेकर आए दिन कंपनियों को जीएसटी नोटिस भेजे जा रहे हैं. अगला नाम फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो का जुड़ा है. जानकारी है कि DGGI ने दोनों कंपनियों को 500-500 करोड़ का जीएसटी डिमांड नोटिस भेजा है. मामला डिलीवरी फीस से रेवेन्यू जेनेरेट करने का है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि दोनों कंपनियों की ओर से जो फूड डिलीवरी पर डिलीवरी चार्ज लिया जाता है, उसे टैक्स अथॉरिटीज़ अब उसे उनके रेवेन्यू के तौर पर देखती हैं. और जबसे उन्होंने सर्विस देनी शुरू की है, तबसे उनकी ओर से लिए गए डिलीवरी चार्ज पर 18% जीएसटी लगाकर दोनों कंपनियों को 500-500 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है.

DGGI (Directorate General of GST Intelligence) ने पिछले कुछ हफ्तों में कई कंपनियों को जीएसटी नोटिस भेजे हैं, जिनमें डाबर, डीवीज़ लैब सहित कई नाम शामिल हैं. इसके पहले ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को भी लंबे-चौड़े जीएसटी नोटिस भेजे गए थे.