Input Tax Credit: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा-शुल्क बोर्ड (CBIC) ने कहा कि फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (Input Tax Credit) दावा करने वाले कारोबारियों को जीएसटी प्रणाली से निकाल बाहर करने के लिए अधिक प्रयासों की जरूरत है. सीबीआईसी के सदस्य संजय कुमार अग्रवाल ने उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई के एक कार्यक्रम में कहा कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के फर्जी रजिस्ट्रेशन से आईटीसी का गलत दावा करने वाले कारोबारियों की पहचान के लिए दो महीने का विशेष अभियान भी चल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, अगर हम फर्जी ढंग से आईटीसी दावा करना ही बहुत मुश्किल या नामुमकिन बना देते हैं तो यह समस्या जड़ से ही खत्म हो जाएगी. इसके लिए हाल में सत्यापन की व्यवस्था लागू की गई है. हालांकि जीएसटी प्रणाली (GST System) से फर्जी आईटीसी लेने वालों को खत्म करने के लिए अब भी कुछ कदम उठाने बाकी हैं.

ये भी पढ़ें- LIC Q4 Results: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा 466% बढ़ा, ₹3/शेयर डिविडेंड का ऐलान

Video देखें

GST रजिस्ट्रेशन की संख्या 1.39 करोड़ के पार

अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन की संख्या 1.39 करोड़ हो चुकी है लेकिन इनमें कुछ लोग फर्जी बिल के जरिए आईटीसी के दावे कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘कर विभाग का संघर्ष यह है कि इन्हें किस तरह खत्म किया जाए और व्यवस्था को फिर से साफ बनाया जा सके.

वित्त वर्ष 2022-23 में 1 लाख करोड़ रुपये की टैक्स चोरी होने का अनुमान है जबकि वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 54,000 करोड़ रुपये था.