GSTR-1 Filing Deadline Extends: GST पोर्टल में तकनीकी खराबी आने के बाद राहत देते हुए CBIC ने दिसंबर महीने के लिए GSTR 01 दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ा कर 13 जनवरी कर दी है. टैक्सपेयर्स अब अक्टूबर से दिसंबर तिमाही का रिटर्न GSTR 15 जनवरी तक दाखिल कर सकते हैं. GSTR 3B दाखिल करने की भी आखिरी तारीख बढ़ा कर 24-26 जनवरी तक की गई है. 

तकनीकी खराबी से किया था डेडलाइन बढ़ाने का अनुरोध

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इससे पहले जीएसटी नेटवर्क (GSTN) ने शुक्रवार को कहा था कि उसने सिस्टम में आई तकनीकी खामियों पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) को एक घटना रिपोर्ट भेजी है और जीएसटी बिक्री रिटर्न (GSTR-1) दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया है.

GST Tech, GSTN के आधिकारिक हैंडल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, "जीएसटी पोर्टल वर्तमान में तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहा है और रखरखाव के अधीन है. हमें उम्मीद है कि पोर्टल दोपहर 12:00 बजे तक चालू हो जाएगा. CBIC को फाइलिंग तिथि में विस्तार पर विचार करने के लिए एक घटना रिपोर्ट भेजी जा रही है."

 

11 जनवरी थी GSTR-1 दाखिल करने की आखिरी डेट

जीएसटी नेटवर्क को गुरुवार से तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे करदाता GSTR-1 का सारांश जनरेट नहीं कर पा रहे हैं और रिटर्न दाखिल करने में असमर्थ हैं. इससे पहले दिसंबर 2024 के लिए GSTR-1 दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2025 थी.