GST on Products: महंगाई ने लोगों को पहले ही परेशान कर रखा है. ऐसे में दिसंबर के महीने में आम लोगों को एक और झटका लग सकता है. तंबाकू और इससे बनने वाले प्रोडक्‍ट्स और Aerated Water वगैरह तमाम चीजें आने वाले दिनों में और महंगी हो सकती हैं. जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित GOM (Group of Ministers) ने कुल 148 आइटम्स की दरों में बदलाव करने की सिफारिश की है. 

ये प्रोडक्‍ट्स हो सकते हैं महंगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक GOM ने तंबाकू और तंबाकू से बनने वाले सभी प्रोडक्‍ट्स, एयरेटेड पेय पदार्थों (सोडा ड्रिंक-कोल्‍ड ड्रिंक) वगैरह पर टैक्‍स दर को मौजूदा 28% से बढ़ाकर 35% करने की सिफारिश की है. इसके साथ ही 1500 रुपए तक के रेडीमेड गारमेंट्स पर 5% GST, जबकि 1,500 रुपए से 10,000 रुपए तक के रे‍डीमेड कपड़ों पर 18% जीएसटी और 10,000 रुपए से अधिक के रेडीमेड गारमेंट्स पर 28% तक GST लगाने की बात कही है. GOM ने लेदर बैग, कॉस्‍मैटिक्‍स समेत कई Luxury Items पर भी GST बढ़ाने की सिफारिश की है. हालांकि मंत्री समूह ने रोजमर्रा और आम उपभोग के आइटम्स को सस्ते करने की सिफारिश की है. 

इस दिन होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक

बता दें कि 21 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बैठक की अध्‍यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी और इसमें राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में मंत्री समूह की रिपोर्ट पर चर्चा की जा सकती है. हालांकि जीएसटी दर में बदलाव पर अंतिम फैसला जीएसटी परिषद ही लेगी. मौजूदा समय में जीएसटी की 5, 12, 18 और 28 फीसदी की चार-स्तरीय टैक्‍स स्लैब है. जीओएम की ओर से 35 फीसदी की नई दर प्रस्तावित की गई है. 

हेल्‍थ और टर्म इंश्‍योरेंस पर भी आ सकता है फैसला

जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 55वीं बैठक 21 दिसंबर, 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में होगी. काउंसिल ने 9 सितंबर को अपनी पिछली बैठक में जीओएम (GoM) को बीमा पर जीएसटी लगाने के बारे में रिपोर्ट देने को कहा था. रिपोर्ट को अक्टूबर के अंत तक अंतिम रूप देना था. पिछले महीने हेल्थ और जीवन बीमा उत्पादों पर जीएसटी लगाने के बारे में मंत्रियों के समूह (GoM) की बैठक हुई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बैठक में हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) और टर्म लाइफ इंश्योरेंस (Term Life Insurance) पर जीएसटी को लेकर भी बड़ा फैसला आ सकता है.