केंद्र सरकार ने GPF (जनरल प्रोविडेंट फंड) की ब्याज दर को घटाने का फैसला लिया है. सरकार ने GPF पर जुलाई से सितंबर के लिए ब्याज दर को 7.9 फीसदी रखने का फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार ने पिछली तिमाही में (GPF) जनरल प्रोविडेंट फंड पर ब्याज दर 8 प्रतिशत रखी थी. GPF की ब्याज दरें सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे और रक्षा बलों के प्रोविडेंट फंड पर लागू होती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक जुलाई से लागू होंगी नई ब्याज दरें

वित्त मंत्रालय की ओस से जारी एक अधिसूचना में जानकारी दी गई है कि GPF (जनरल प्रोविडेंट फंड) और पर 1 जुलाई 2019 से 30 सितंबर 2019 तक ब्याज दर 7.9 फीसदी  रहेगी. यह दर एक जुलाई 2019 से लागू मानी जाएगी.

छोटी बचत योजनाओं पर घटाई थी दरें

सरकार ने हाल ही में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती की थी. सरकार ने PPF और Senior Citizen Savings Scheme की ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी.

 

इन पर पड़ेगा असर

  • इंडियन ऑर्डनेंस डिपार्टमेंट प्रोविडेंट फंड
  • जनरल प्रोविडेंट फंड (सेंट्रल सर्विसेज)
  • कंट्रीब्यूटरी प्रोविडेंट फंड (इंडिया)
  • जनरल प्रोविडेंट फंड (डिफेंस सर्विसेज)
  • डिफेंस सर्विसेज ऑफिसर्स प्रोविडेंट फंड
  • स्टेट रेलवे प्रोविडेंट फंड
  • इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्रीज वर्कमैन प्रोविडेंट फंड
  • आर्म्ड फोर्सेस पर्सनल प्रोविडेंट फंड
  • इंडियन नेवल डॉकयार्ड वर्कमैन प्रोविडेंट फंड
  •