सरकार ने सामान्य भविष्य निधि (GPF) और अन्य संबंधित योजनाओं पर ब्याज दर अप्रैल-जून तिमाही के लिए 8 प्रतिशत पर बरकरार रखी है. यह ब्याज दर लोक भविष्य निध (PPF) पर मिलने वाले ब्याज के बराबर है. आर्थिक मामलों के विभाग ने एक अधिसूचना में कहा , ‘‘... जीपीएफ और अन्य सामान्य बचत योजनाओं पर ब्याज दर एक अप्रैल से 30 जून 2019 के लिये 8 प्रतिशत होगी.’’ 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे और रक्षा बलों की भविष्य निधि पर लागू होगी. पिछले महीने सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिये राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) और पीपीएफ समेत लघु बचत योजनाओं के लिये ब्याज दर को बरकरार रखा था.

वहीं PPF ऐसी लघु बचत योजना है, जिसे किस भी डाकघर, बैंक में खोला जा सकता है. PPF खाते में जमा की रकम पर आयकर कटौती का लाभ मिलता है. इस पर इस समय 8 फीसदी का ब्‍याज मिल रहा है. सरकार भविष्‍य निधि की ब्‍याज दरें समय-समय पर तय करती हैं.

वैसे PF में कर्मचारी भविष्‍य निधि (EPF), लोक भविष्‍य निधि (PPF) और जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF), ये तीनों आते हैं. 20 से ज्‍यादा कर्मचारियों की संख्‍या वाली कंपनियों में EPF कटता है. इसमें आपके वेतन का एक हिस्‍सा नियोक्‍ता और कर्मचारी दोनों ओर से डाला जाता है. इस खाते का EPFO रखरखाव करता है. EPF पर 8.5 फीसदी के आसपास का ब्‍याज मिल रहा है.

एजेंसी इनपुट के साथ