Government Scheme: बढ़ती महंगाई के बीच अगर आप अपनी सेविंग्‍स पर बिना रिस्‍क उठाए दमदार मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो सरकारी स्‍कीम्‍स में पैसा लगाना बेहतर ऑप्‍शन है. पोस्‍ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम में एक गारंटीड रिटर्न के लिए निवेश कर सकते हैं. अगर आप फिक्‍स टर्म के लिए डिपॉजिट करना चाहते हैं, तो पोस्‍ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्‍कीम्‍स (Post Office Time Deposit Account) में निवेश का विकल्‍प चुन सकते हैं. पोस्‍ट ऑफिस की एफडी पर आ 1, 2, 3 और 5 साल के टर्म में डिपॉजिट कर गारंटीड मुनाफा कमा सकते हैं.

POTD: 10 लाख जमा पर 3.95 लाख का फायदा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्‍ट ऑफिस में 5 साल के टर्म डिपॉजिट (फिक्‍स्‍ड डिपॉजिटि- FD) पर 6.7 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. ब्‍याज का भुगतान सालाना होता है, लेकिन इसकी कैलकुलेशन तिमाही आधार पर की जाती है. अगर आप 10 लाख रुपये एकमुश्‍त 5 साल के लिए पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम में लगाते हैं, तो मैच्‍योरिटी पर आपको 13,94,067 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 3,94,067 रुपये की गारंटीड इनकम होगी. डाक घर यानी पोस्‍ट ऑफिस में 5 साल की टर्म डिपॉजिट पर इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80सी के अंतर्गत टैक्‍स डिडक्‍शन का भी फायदा मिलता है. इसमें 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्‍स‍ डिडक्‍शन का बेनेफिट मिलता है. 

कम से कम 1000 रुपये करना होगा निवेश 

पोस्ट ऑफिस की एफडी में कम से कम 1,000 रुपये का निवेश शुरू किया जा सकता है. इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में आप जितना चाहें निवेश कर सकते हैं. Post Office के TD अकाउंट को 1 साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल के लिए खुलवाया जा सकता है. इन तीनों ही मैच्‍योरिटी पर अभी 5.5 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. 

इस स्कीम में एक वयस्क या तीन वयस्क तक साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट (Joint Account) ओपन कर सकते हैं. वहीं Post Office में नाबालिग की ओर से एक अभिभावक, कमजोर दिमाग के व्यक्ति की ओर से अभिभावक और 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने खुद के नाम में अपना अकाउंट ओपन कर सकता है. पोस्‍ट ऑफिस की इस स्कीम में इन्वेस्ट करने वाला व्यक्ति मैच्योरिटी पर एक और अवधि के लिए इसे आगे बढ़ा सकता है. ये अवधि उसी में बढ़ेगी, जिसमें अकाउंट ओपन किया गया था.