25 की उम्र में यहां शुरू करें निवेश, 50 तक बन जाएंगे करोड़पति; ये है गारंटीड कमाई का हिट फॉर्मूला
Government Scheme: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन रहता है. हर कोई बाजार का जोखिम नहीं उठा सकता है. ऐसे में एक ऐसी जबरदस्त सरकारी स्कीम है, जिसमें अगर आप लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करें, तो गारंटीड तौर पर आप करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं.
Government Scheme: बाजार का एक हिट मंत्र है कि निवेश जल्दी शुरू करें और लंबे समय तक बने रहें. इससे कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है और रिटायरमेंट की उम्र से काफी पहले आप करोड़ों का फंड बना सकते हैं. जब भी लंबी अवधि के निवेश की बात करते हैं, तो इक्विटी के बारे में कहा जाता है. लेकिन, शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन रहता है. हर कोई बाजार का जोखिम नहीं उठा सकता है. ऐसे में एक ऐसी जबरदस्त सरकारी स्कीम है, जिसमें अगर आप लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करें, तो गारंटीड तौर पर आप करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं. इसके अलावा, आपका पैसा पूरी तरह सेफ रहेगा, बाजार चाहें गिरे या चढ़े आपके पैसे पर हर साल गारंटीड ब्याज मिलता रहेगा. साथ ही आपको हर तरीके से टैक्स बचाने में भी यह स्कीम कारगर है. कुल मिलाकर, अगर कहें तो यह गारंटीड टैक्स फ्री इनकम के साथ करोड़पति बनने के साथ हिट फॉर्मूला है. जी हां! हम बात कर रहे हैं, स्माल सेविंग्स स्कीम पब्लिक प्रोविडेंड फंड (Public Provident Fund Account) की.
PPF: 25 साल में बन जाएंगे करोड़पति!
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) लॉन्ग टर्म के नजरिए से निवेश की एक सुपरहिट स्कीम है. PPF को पोस्ट ऑफिस या अथराज्ड बैंक में खुलवाया जा सकता है. अभी PPF पर सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इस अकउंट की मैच्योरिटी 15 साल होती है, जिसे 5-5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड किया जा सकता है. PPF अकाउंट में एक साल में मैक्सिमम 1.50 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल होती है. मैच्योरिटी के बाद से 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ाया जा सकता है. अभी पीपीएफ पर सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इसमें कम्पाउंडिंग सालाना आधार पर होती है.
कैलकुलेशन समझिये
मान लीजिए, आपकी उम्र 25 साल है और हर महीने 12,500 रुपये पीपीएफ अकाउंट में निवेश करते हैं. यानी, आपका सालाना निवेश 1.5 लाख रुपये हुआ. पीपीएफ कैलकुलेटर (PPF Calculator) के मुताबिक, 15 साल में मैच्योरिटी पर आपका कुल फंड 40.68 लाख रुपये हो जाएगी. इसमें आपको निवेश 22.50 लाख रुपये और ब्याज से इनकम 18.18 लाख रुपये की होगी. अब अगर आप अपने अकाउंट को 5-5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड करते हैं, तो 25 साल बाद PPF अकाउंट का पूरा फंड 1 करोड़ से ज्यादा (1,03,08,015) हो जाएगा. इसमें आपका निवेश 37.50 लाख और ब्याज से इनकम करीब 65.58 लाख रुपये होगी.
यहां यह ध्यान रखना होगा कि यह कैलकुलेशन पूरी निवेश अवधि मतलब 15 साल की मैच्योरिटी के बाद अगले 5-5 साल तक सालाना ब्याज 7.1 फीसदी लिया गया है. सरकार की तरफ से हर तिमाही ब्याज दरों की समीक्षा होती है. ऐसे में ब्याज दरों में बदलाव के साथ मैच्योरिटी अमाउंट घट-बढ़ सकता है.
जबरदस्त टैक्स बेनेफिट: EEE कैटेगरी में लाभ
PPF स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है. इसमें स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक निवेश का डिडक्शन लिया जा सकता है. PPF में कमाई गई ब्याज और मेच्योरिटी की राशि भी टैक्स फ्री होती है. इस तरह पीपीफ में निवेश EEE कैटेगरी में आता है. सबसे अहम बात स्माल सेविंग्स स्कीम्स को सरकार स्पांसर करती है. इसलिए इसमें सब्सक्राइबर्स को निवेश पर पूरी सुरक्षा मिलती है. इसमें कमाए गए ब्याज पर सॉवरेन गारंटी होती है.