मौजूदा समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारा सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है. हालांकि, जिस तरह आधार कार्ड की जरूरत और महत्व में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, इस लिहाज से आधार कार्ड की सुरक्षा में भी जरूरी बढ़ोतरी की जानी चाहिए. दरअसल, आधार कार्ड में सिर्फ आपका नाम, पता ही नहीं बल्कि आपके आयरिस और उंगलियों के निशान में दर्ज रहते हैं. लिहाजा, आपके आधार कार्ड से कई तरह के बड़े फ्रॉड किए जा सकते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज में आधार का एक लिंक- myaadhaar.uidai.gov.in भी दिया गया है.

वायरल मैसेज में क्या दावा किया जा रहा है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमें कई कामों के लिए अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने आधार कार्ड को लेकर एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. नए सुझावों के मुताबिक सरकार ने लोगों से कहा है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी काम के लिए, कहीं भी अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी न दें. वायरल मैसेज में कहा गया है कि सरकार ने आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए ये आदेश जारी किया है.

UIDAI ने वायरल मैसेज को लेकर क्या कहा है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज को संज्ञान में लिया गया तो मालूम चला कि ये एक फर्जी मैसेज है. खुद UIDAI ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट कर बताया है कि ये एक फर्जी अलर्ट है, इसे इग्नोर करें और सावधान रहें. बताते चलें कि वायरल मैसेज में जिस वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in का लिंक भेजा गया है, ये वेबसाइट भी फर्जी है. बताते चलें कि UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट का लिंक uidai.gov.in है. बताते चलें कि अगर आप किसी फर्जी वेबसाइट पर जाकर अपनी जरूरी और निजी जानकारी देते हैं तो आपके साथ फ्रॉड की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ सकती है.