होम » पर्सनल फाइनेंस » दिवाली के पहले सोने में निवेश का शानदार मौका, मोटे मुनाफे के लिए ऐसे करें Gold में इन्वेस्ट
दिवाली के पहले सोने में निवेश का शानदार मौका, मोटे मुनाफे के लिए ऐसे करें Gold में इन्वेस्ट
धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों (Festive Season) पर आप सोने में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए सरकार शानदार मौका ले कर आई है. सरकार सोमवार 7 अक्टूबर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 (Sovereign Gold Bond Scheme) में निवेश का मौका दे रही है. आप Sovereign Gold Bond Scheme में 11 अक्टूबर तक इन्वेस्टमेंट कर सकेंगे.

Festive Season में सरकार सोने में निवेश के लिए लाई शानदार मौका (फाइल फोटो)
धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों (Festive Season) पर आप सोने में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए सरकार शानदार मौका ले कर आई है. सरकार सोमवार 7 अक्टूबर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 (Sovereign Gold Bond Scheme) में निवेश का मौका दे रही है. आप Sovereign Gold Bond Scheme में 11 अक्टूबर तक इन्वेस्टमेंट कर सकेंगे.
सरकार लाई सोने में निवेश की स्कीम
सरकार की ओर से लाई जा रही Sovereign Gold Bond Scheme के तहत आपको सोना 3,788 रुपये प्रति ग्राम की दर से मिलेगा. अगर आप ऑनलाइन Sovereign Gold Bond Scheme में निवेश करते हैं तो आपको प्रतिग्राम 50 रुपये तक की छूट मिलेगी. Sovereign Gold Bond Scheme लाए जाने की जानकारी वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई है.
पिछली स्कीम से सस्ता मिल रहा है सोना
सितम्बर में भी सरकार ने Sovereign Gold Bond सीरीज जारी की थी. पिछली महीने की तुलना में इस बार 100 रुपये प्रति ग्राम तक की कम कीमत पर सोने में निवेश किया जा सकता है. सितंबर में जारी सोने में निवेश में निवेश के लिए सरकार ने सोने का भाव 3,890 रुपये प्रति ग्राम तय किया था. इस बार अगर आप 10 ग्राम सोने में निवेश करतें हैं तो आप पिछली स्कीम की तुलना में 1020 रुपये की बचत होगी. गौरतबल ही कि पिछले महीने की तुलना में इस महीने सोने के दामों में 2,000 रुपये तक की कमी आ चुकी है. यही वजह है कि सरकार ने इस स्कीम में दामों में कमी की है.
2015 में पहली बार आई थी ये स्कीम
भारत सरकार ने नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम लांच की थी. इस गोल्ड बॉन्ड को लाने के पीछे सरकार का मकसद था कि बाजार में फिजिकल सोने की मांग को घटाया जा सके.
इन वजहों से Sovereign Gold Bond में करना चाहिए निवेश
- Sovereign Gold Bond में निवेश करने पर सोने की कीमतों बढ़ने पर आपको सीधे तौर पर फायदा होता है.
- इसमें निवेश करने पर वार्षिक तौर पर 2.5 फीसदी का ब्याज भी मिलता है. इस ब्याज का भगुतान हर 6 महीने में किया जाता है.
- Sovereign Gold Bond में निवेश की शुरुआत 1 ग्राम से की जा सकती है.एक साल में एक व्यक्ति 500 ग्राम तक सोने में निवेश कर सकता है.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Sun, Oct 06, 2019
04:47 PM IST
04:47 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़