Gold rate 16 August: आज सोना-चांदी 1200 रुपए के करीब सस्ती हुई, जानिए एक तोला सोने का ताजा भाव
Gold-Silver Price: आज सोना और चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सोने में 500 रुपए से ज्यादा की गिरावट है. वहीं, चांदी में करीब 1200 रुपए तक की गिरावट देखने को मिल रही है.
Gold rate today: कल स्वतंत्रता दिवस के दिन बाजार बंद रहा. आज सप्ताह के दूसरे दिन सोना और चांदी की कीमत (Gold rate today) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर इस समय सोने की कीमत में 533 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 52052 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. दिसंबर डिलिवरी वाला गोल्ड 500 रुपए की गिरावट के साथ 52299 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
चांदी में 1177 रुपए की भारी गिरावट (Silver rate today) देखने को मिल रही है. यह 58099 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 1189 रुपए की गिरावट के साथ 59200 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.
इंटरनेशनल मार्केट का भाव
इंटरनेशनल मार्केट में सोना गिरावट के साथ 1796 डॉलर प्रति आउंस और चांदी 20.22 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी. डोमेस्टिक मार्केट में पिछले सप्ताह सोना पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर और चांदी छह सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुई थी. ऐसे में एक्सपर्ट ने इस स्तर पर करेक्शन की संभावना जताई थी.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 5246 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट का भाव 5120 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का भाव 4669 रुपए प्रति ग्राम, 18 कैरेट का भाव 4249 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट का भाव 3384 रुपए प्रति ग्राम है.
999 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव
999 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 52461 रुपए प्रति दस ग्राम है. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 52251 रुपए प्रति दस ग्राम, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 48054 रुपए प्रति दस ग्राम, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 39346 रुपए प्रति दस ग्राम और 585 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 30690 रुपए प्रति दस ग्राम है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 58352 रुपए प्रति किलोग्राम है.