Gold rate today: ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर डोमेस्टिक मार्केट पर दिखा और आज सोना-चांदी की कीमत (Gold rate today) में करीब 1600 रुपए की भारी गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 764 रुपए की गिरावट के साथ 52347 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 53111 रुपए प्रति दस ग्राम था.  चांदी 1592 रुपए की गिरावट (Silver rate today) के साथ 58277 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 59869 रुपए प्रति किलोग्राम  था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्यॉरिटीज ने यह जानकारी शेयर करते हुए कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में  COMEX पर सोने के भाव में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर दिखा है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 7.45 डॉलर की गिरावट के साथ 1790.65 डॉल प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था. चांदी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 20 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

उच्च स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग का असर

सोना और चांदी में आई भारी गिरावट को लेकर IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) अनुज गुप्ता ने कहा कि पूरी दुनिया में कमोडिटी मार्केट और इंडस्ट्रियल कमोडिटी में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रहा है जिसके कारण कीमत टूटी है. सोना पांच सप्ताह के उच्चतम स्तर पर और चांदी छह सप्ताह के उच्चतम स्तर पर थी. ऐसे में प्रॉफिट बुकिंग की संभावना पहले से थी.

MCX पर सोने का भाव क्या है?

इंटरनेशनल मार्केट में कीमत में कटौती का असर साफ-साफ देखा जा रहा है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर अक्टूबर डिलिवरी वाला गोल्ड 711 रुपए की कमी के साथ 51874 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 649 रुपए की गिरावट के साथ 52150 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. 

MCX पर चांदी का भाव क्या है?

चांदी की बात करें तो MCX पर सितंबर डिलिवरी वाली चांदी इस समय 1576 रुपए की गिरावट के साथ 57700 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 1581 रुपए की गिरावट के साथ 58808 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.