Gold rate today: निवेशकों के लिए मौका, सोना-चांदी की बढ़ने वाली है चमक, जानिए दिवाली तक कहां पहुंच सकता है गोल्ड का भाव
Gold rate today: पिछले कुछ समय से सोना और चांदी में तेजी देखी जा रही है. बाजार के जानकारों का कहना है कि फेस्टिव सीजन को देखते हुए फिजिकल गोल्ड और सिल्वर की डिमांड बढ़ी है. मांग में तेजी और डॉलर के कमजोर होने के कारण सोने की कीमत में अभी उछाल आएगा.
Gold outlook: डॉलर में कमजोरी के कारण पिछले कुछ समय से सोने की कीमत (Gold rate today) में तेजी देखी जा रही है. इस सप्ताह सोना तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा. मंगलवार को डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोने का भाव (Gold price today) 52600 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया था. हालांकि, उपरी स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग के कारण दो दिनों से सोने पर दबाव बना हुआ है. बाजार के जानकारों का कहना है कि धीरे-धीरे फिजिकल गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है ऐसे में कीमत में तेजी की पूरी संभावना है. इस समय MCX पर सोने का भाव 52180 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव 58578 रुपए प्रति किलोग्राम है.
IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि डॉलर पर दबाव है. ग्लोबल पॉलिटिकल सिचुएशन बदल रहा है, जिसके कारण गोल्ड और सिल्वर की मांग बढ़ रही है. अपने देश में फेस्टिवल नजदीक आ रहे हैं जिसके कारण फिजिकल सोना और चांदी की मांग में भी सुधार देखा जा रहा है. इन तमाम फैक्टर्स का कीमत पर सकारात्मक असर होगा. दिवाली तक सोना 54000 के स्तर तक पहुंच सकता है. चांदी के 65000 तक पहुंचने का अनुमान है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड बहुत जल्द 1820 -1840 डॉलर प्रति आउंस के स्तर तक पहुंच सकता है. चांदी के 22 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में निवेशक अपने पोर्टफोलियो में सोना और चांदी को शामिल कर सकते हैं.
फेडरल रिजर्व के एक्शन का भय कम हुआ
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि पिछले 6-8 महीने से सोने की कीमत पर इंट्रेस्ट रेट को लेकर दबाव बना हुआ था. रिकॉर्ड महंगाई के कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व अग्रेसिव होकर इंट्रेस्ट रेट बढ़ा रहा था जिसके कारण कीमत पर दबाव था. यह फैक्टर अब कमजोर हो गया है. ऐसे में सोना-चांदी के फिर से चमकने के आसान बढ़ गए हैं.
इन फैक्टर्स का कीमत पर सीधा असर
ग्लोबल फैक्टर्स की बात करें तो रूस-यूक्रेन क्राइसिस के अलावा ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन में तनातनी बढ़ गई है. मंदी की संभावना लगातार प्रबल हो रही है. जुलाई में अमेरिका में महंगाई दर में मामूली कमी आई है. ऐसे में महंगाई की चुनौती कायम है. दूसरी तरफ रक्षाबंधन के साथ ही भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में फिजिकल गोल्ड की मांग रफ्तार पकड़ेगी. इन तमाम फैक्टर्स से कीमत में तेजी आएगी. दिवाली तक सोना 53500 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है.