फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट्स की मानें तो आपको कभी किसी एक जगह पर सारा पैसा निवेश नहीं करना चाहिए, बल्कि पोर्टफोलियो में निवेश के कई ऑप्‍शंस को शामिल करना चाहिए. आमतौर पर ज्‍यादातर लोग एफडी, पीपीएफ जैसी सरकारी गारंटी वाली स्‍कीम या एसआईपी वगैरह में निवेश करना पसंद करते हैं, लेकिन आपको इनके अलावा अपने पोर्टफोलियो में गोल्‍ड को भी शामिल करना चाहिए. भविष्‍य के लिए ये काफी अच्‍छा निवेश है. यहां जानिए इस बारे में-

सोने में निवेश करने के फायदे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने में निवेश करने के कई फायदे हैं. समय के साथ सोने की कीमत भी बढ़ रही है, ऐसे में ये आपको भविष्‍य में काफी अच्‍छा रिटर्न दे सकता है. मुश्किल समय में जब कहीं से पैसों का इंतजाम होता हुआ न दिखे तो आप सोने को गिरवी रखकर कर्ज उठा सकते हैं. गोल्‍ड लोन सुरक्षित कर्ज की श्रेणी में आता है. आपात स्थिति से निपटने के लिए आप सोना बेचकर इसके बदले में नकदी ले सकते हैं. सोने को कहीं भी आसानी से साथ ले जा सकते हैं.

कई तरह से सोने में कर सकते हैं निवेश

ये जरूरी नहीं है कि आप सोने का कोई आभूषण ही खरीदें. अगर आप फिजिकल गोल्‍ड नहीं खरीदना चाहते हैं, तो भी कोई समस्‍या नहीं है. आज के समय में सोने में निवेश करने के कई सारे विकल्‍प मौजूद हैं. यहां जानिए इसके बारे में-

सॉवरेन गोल्‍ड

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) एक सरकारी स्कीम है, जिसमें निवेश से जोखिम की गुंजाइश बेहद कम होती है. इसका फायदा ये है कि इसमें गोल्ड के भाव के अलावा 2.5 फीसदी प्रति वर्ष का ब्याज भी मिलता है. साथ ही इसे खरीदते समय जीएसटी नहीं देनी होती. 

डिजिटल गोल्‍ड

फिजिकल गोल्‍ड की बजाय डिजिटल गोल्‍ड की खरीददारी कर सकते हैं. डिजिटल गोल्‍ड आपके पास फिजिकली न होकर आपके डिजिटल वॉलेट में रखा जाता है. समय के साथ इसकी कीमत भी बढ़ती जाती है. जरूरत पड़ने पर आप इस सोने को ऑनलाइन बेच भी सकते हैं. इसमें 1 रुपए से भी निवेश किया जा सकता है.

गोल्‍ड ईटीएफ

गोल्ड ईटीएफ को शेयर की तरह खरीदकर डीमैट अकाउंट में रखा जा सकता है. यह एक म्यूचुअल फंड की स्कीम है, जो सोने में निवेश का सस्ता विकल्प है. इस सोने को स्‍टॉक मार्केट में खरीदा और बेचा जा सकता है.