Mother’s Day पर मां को कुछ देने की बात हो तो हर उपहार छोटा पड़ जाता है. लेकिन फिर भी उम्र के पड़ाव को एक-एक कर पार करती मां को हेल्थ इंश्योरेंस के रूप में हेल्थ कवर देना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. भारत में इस समय ऐसे कई हेल्थ इंश्योरेंस प्लान हैं, जो खासतौर से पैरेंट्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. यदि आपकी मां की उम्र 50 वर्ष से अधिक है, तो भी हेल्थ इंश्योरेंस के कई प्लान उपलब्ध हैं. आप चाहें तो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भी मां के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं. फैमिली फ्लोटर प्लान ये सुविधा देते हैं. मदर्स डे 12 मई को है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीमा कंपनियों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए खासतौर से कई प्लान डिजाइन किए हैं. इसमें स्टार हेल्थ सीनियर सिटिजन रेड कॉर्पेट प्लान, बजाज एलियांज सिलवर प्लान और अपोलो म्युनिख ईजी हेल्थ प्लान शामिल हैं.

स्टार हेल्थ सीनियर सिटिजन रेड कॉर्पेट प्लान के तहत 60 साल से 69 साल तक के लोगों का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लिया जा सकता है. इस प्लान के तहत 50% कोपेमेंट लागू है. यानी इलाज पर कुल खर्च का 50% बीमाधारक को देना होगा. लेकिन इसके लिए किसी मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं है. इसी तरह बजाज एलियांज सिलवर प्लान 75 साल तक के लोगों को कवर करता है और इस पॉलिसी को 80 साल की उम्र तक रिन्यू कराया जा सकता है. ये बीमा 50000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लिया जा सकता है.

सरकारी कंपनियों की बात करें तो नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की वरिष्ठ मेडिक्लेम पॉलिसी और ओरियंटल इंश्योरेंस की होम पॉलिसी (HEALTH OF PREVILEGED ELDERS) एक अच्छा विकल्प है. होम पॉलिसी में हेल्थ इंश्योरेंस के लिए उम्र की कोई अपर लिमिट नहीं है और इसमें 11 क्रिटिकल इलनेस कवर होती हैं. इसमें एक्सीडेंटल इंजरी, नी रिप्लेसमेंट, कार्डियो वैस्कुलर डिजीज, क्रोनिक रीनल फेल्योर, कैंसर, हेपेटो-पित्त विकार और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव लंग डिजीज शामिल हैं.