नई दिल्‍ली : अगर आपके पास अपने कर्मचारी भविष्‍य निधि (EPF) खाते का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) है तो आप चुटकी बजाते अपने खाते के बैलेंस की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आपका UAN एक्टिव हो. अपना PF बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर ‍मिस्‍ड कॉल करना होगा. मिस्‍ड कॉल करने के कुछ ही देर बाद आपको एक एसएमएस मिलेगा जिसमें सारी जाकारी होगी. आपको बता दें कि 011-22901406 पर जब आप अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करेंगे तो दो-चार बार रिंग होने के बाद फोन खुद ही कट जाएगा. EPFO के सदस्‍यों के लिए यह सेवा बिल्‍कुल मुफ्त है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PF निकालना हुआ आसान, ऐसे करें ऑनलाइन क्लेम, दो हफ्ते में आएगा पैसा !

इस नंबर पर एसएमएस कर ले सकते हैं PF से जुड़ी जानकारियां

अगर EPFO सदस्‍य का UAN किसी एक बैंक खाता, आधार और पैन नंबर से जुड़ा हुआ है तो सदस्‍य को EPF खाते में उसके अंतिम योगदान और शेष राशि की जानकारी मिल सकती है. इसके लिए अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से आपको एक एसएमएस 7738299899 पर भेजना होगा. इसके लिए एसएमएस कंपोज करते समय EPFOHO के बाद स्‍पेस देकर अपना UAN नंबर डालिए और इसे 7738299899 पर भेज दें. आपको अपने EPF अकाउंट की जानकारी एसएमएस से मिल जाएगी. यह सुविधा अंग्रजी और हिंदी सहित 10 भाषाओं में उपलब्‍ध है. अगर आप अंग्रेजी के अलावा किसी और भाषा में एसएमएस प्राप्‍त करना चाहते हैं तो आपको UAN के बाद चुनी गई भाषा के शुरुआती तीन शब्‍द डालने होंगे. उदाहरण के तौर पर अगर आप हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो आपको EPFOHO UAN HIN लिखकर एसएमएस करना होगा.

EPFO ने शुरू की नई सर्विस, इन 5 स्टेप में आप भी जेनरेट कर सकते हैं UAN

उमंग ऐप के जरिए भी ले सकते हैं पीएफ बैलेंस की जानकारी

उमंग (UMANG) ऐप भारत सरकार का एंप है. इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिए. इंस्‍टॉल करने के बाद अपने पसंद की भाषा का चयन कीजिए. मोबाइल पर आया वन टाइम पासवर्ड डालिए,  इसके बाद अपना आधार लिंक कीजिए. एक बार आधार जुड़ जाने के बाद इस ऐप में आपका KYC खुद ही हो जाएगा. इसके बाद आप अपना EPF बैलेंस चेक करने के अलावा और भी कई जानकारियां हासिल कर सकते हैं.