General Provident Fund: अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं. केंद्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के लिए जनरल प्रॉविडेंट फंड (General Provident Fund) और अन्य फंडों के लिए ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है. जो केंद्रीय कर्मचारी, जनरल प्रॉविडेंट फंड या इसी तरह के अन्य फंड का लाभ उठाते हैं, उन्हें इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए 7.1 फीसदी की दर से रिटर्न मिलेगा. 

ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2021 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए GPF (General Provident Fund) ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है. यानी कि यह दर दिसंबर तिमाही भी 7.1 फीसदी रहने वाली है. केंद्र सरकार ने पिछली तिमाही में भी जनरल प्रॉविडेंट फंड की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया था. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

पेंशनर्स के लिए सुविधा: घर बैठे जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, ये है आसान तरीका 

छोटी बचत योजनाओं की भी ब्याज दरें नहीं बदली

इससे पहले केंद्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर 2021 के लिए पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), NSC (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और दूसरी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. मौजूदा तिमाही के लिए पीपीएफ की ब्याज दर 7.1 फीसदी रही है. 

बता दें कि GPF सभी सरकारी कर्मचारियों को अपनी सैलरी के एक निश्चित हिस्सा जनरल प्रॉविडेंट फंड में निवेश करने की अनुमति देता है. कोई भी सरकारी कर्मचारी अपनी नौकरी के दौरान इस फंड में निवेश कर सकता है और रिटायरमेंट के वक्त उस पैसे को निकाल सकता है.