Future Investments: इस दिवाली बरसेगा धन, कीजिए निवेश का शुभारंभ, एक्सपर्ट ने आपके लिए इन 5 फंड्स को चुना
Future Investments: अगर आपने अभी तक निवेश की शुरुआत नहीं की है तो इस दिवाली भविष्य के लिए जमा करना शुरू कर दें. एक्सपर्ट ने आपके लिए इस अवसर पर पांच म्यूचुअल फंड्स को चुना है. इन फंड्स से SIP की शुरुआत की जा सकती है.
Future Investments on Diwali 2022: दिवाली का समय है. इस मौके पर हर किसी को निवेश की शुरुआत करनी चाहिए. अगर इस अवसर पर निवेश शुरू करेंगे तो आने वाला कल बेहतर होगा. निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड पसंदीदा विकल्प बन गया है. हालांकि, बाजार में जारी अनिश्चितता के बीच जरूरी है कि उचित फंड में निवेश किया जाए. जी बिजनेस के खास कार्यक्रम "Money Guru" में बात करते हुए रुंगटा सिक्योरिटीज के फाइनेंशियल प्लानर हर्षवर्धन रुंगटा ने कहा कि निवेशकों को अपना पोर्टफोलियो रंगोली जैसा रखना चाहिए. निवेशक अपनी जरूरत के हिसाब से पहले छोटे से बड़े लक्ष्यों को निर्धारित करें. लक्ष्य के आधार पर एसेट एलोकेशन का भी ध्यान रखना जरूरी है.
पहले इंश्योरेंस पोर्टफोलियो तैयार करें
एक्सपर्ट ने कहा कि निवेश की नई शुरुआत करने से पहले इंश्योरेंस पोर्टफोलियो बनाना जरूरी है. सबसे पहले अपने और परिवार के लिए पर्याप्त हेल्थ कवरेज खरीदें. इसके बाद कमाई के हिसाब से टर्म इंश्योरेंस भी खरीदें. इंश्योरेंस पोर्टफोलियो तैयार होने के बाद ही निवेश की तरफ बढ़ें. उन्होंने कहा कि लार्जकैप या फ्लेक्सीकैप का एक्सपोजर ज्यादा रखें. अगर पहला निवेश कर रहे हैं तो इंडेक्स फंड अच्छा विकल्प है.
अनिश्चितता के बीच सही एसेट एलोकेशन जरूरी
ग्लोबल इकोनॉमी के सामने इस समय महंगाई और मंदी की डबल चुनौती है. इस चुनौती के बीच इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी जारी है. ऐसे में अनिश्चितता के बीच सही एसेट एलोकेशन करना बेहद महत्वपूर्ण है. इक्विटी में निवेश करना चाहते हैं तो लार्ज और फ्लेक्सीकैप में एक्सपोजर सही है. अगर डेट फंड में निवेश करना चाहते हैं तो AAA, AA और सॉवरेन रेटेड पेपर में ही निवेश करें.
इक्विटी में कहां निवेश करें?
>>लार्जकैप
>>फ्लेक्सीकैप
>>बैलेंस्ड एडवांटेज फंड
>>मिडकैप फंड
डेट में कहां निवेश करें?
>>लो ड्यूरेशन फंड
>>शॉर्ट टर्म फंड
>>टार्गेट मैच्योरिटी फंड
हर्षवर्धन रूंगटा के पसंदीदा फंड
1>>इंडेक्स फंड- Aditya Birla Sun Life Nifty 50 Equal Weight index Fund
2>>इक्विटी फंड- Canara Robeco Emerging Equities Fund
3>>Tata Multi Asset Opportunities Fund
4>>Parag Parikh Flexi cap Fund
5>>Nippon India Nifty Midcap150 Index Fund