Future Investment: आम के आम गुठलियों के दाम- ऐसे डबल फायदा देती है सरकारी गारंटी वाली स्कीम, बना सकती है करोड़पति
Future Investment: अगर आप इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. इस अकाउंट में टैक्स बेनिफिट से लेकर कई अधिक फायदे मिलते हैं.
Future Investment: अगर आप इन्वेस्टमेंट (Investment Planning) की शुरूआत कर रहे हैं या करना चाहते हैं और कोई विकल्प नहीं मिल रहा है, तो आपके लिए ये खबर फायदेमंद है. यहां हम आपके लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करने का एक ऐसा ऑप्शन लेकर आए हैं, जिसके जरिए छोटा-छोटा निवेश करके आप बड़ा कॉर्पस तैयार कर सकते हैं. PPF अकाउंट सुरक्षित होने के साथ-साथ फायदेमंद भी है. इसमें अधिकतर लोग भरोसा करते हैं, क्योंकि इसमें आपका पैसा कभी नहीं डूबता है. वहीं पीपीएफ में न केवल आप लंबे समय (long term investment) के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं, बल्कि इसमें अकाउंट ओपन कराने पर आपको टैक्स छूट भी मिलती है. आइए जानते हैं किन आसान तरीकों से आप इस अकाउंट में पैसा लगा सकते हैं, साथ ही क्या-क्या आपको फायदे मिलते हैं.
500 रुपए से कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट शुरू
पीपीएफ (PPF) में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत आप कम से कम 500 रुपए से कर सकते हैं. इस अकाउंट में आप सालाना मैक्सीमम अमाउंट 1.5 लाख रुपए और मंथली 12500 रुपए के निवेश से शुरू कर सकते हैं. पीपीएफ की मैच्योरिटी 15 साल है और आप इसे 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.
मिलती है लोन फेसिलिटी
अगर आप इसमें पैसा लगा रहे हैं, तो आपको भरोसे के साथ तीसरे और छठे फाइनेंशियल ईयर के दौरान लोन की सुविधा मिल सकती है.
कब निकाल सकते हैं अपना पैसा
आप अपने पीपीएफ का पैसा 7 साल के बाद निकाल सकते हैं. इससे पहले आप PPF से पैसा नहीं निकाल सकते हैं.
टैक्स छूट का मिलेगा फायदा
अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपको यहां टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है. आप इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट का फायदा उठा सकते हैं. यहां निवेश करना सुरक्षित तो है ही, साथ ही यहां निवेश पर आपको सालाना अच्छी रिटर्न भी मिल सकती है.
कितना मिलता है ब्याज?
केंद्र सरकार (Central Government) की इस स्कीम में अभी इन्वेस्टर्स को 7.1% की दर से ब्याज मिलता है. मार्च के बाद इस स्कीम में ब्याज का भुगतान किया जाता है. इस स्कीम में आप अपने नाम पर या नाबालिग के अभिभावक के रुप में पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते है.
स्कीम में निवेश से कैसे बनेंगे करोड़पति
अगर आपको इस स्कीम में निवेश करके करोड़पति बनना है तो कम से कम 25 साल के लिए निवेश करना होगा. 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश के हिसाब से 37,50,000 रुपए जमा हो चुके होंगे. इस पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से 65,58,012 रुपए का ब्याज बनेगा और मैच्योरिटी अमाउंट 1,03,08,012 हो चुकी होगी.
पैसा निकालना कितना सही?
अगर आपका पीपीएफ अकाउंट मैच्योर हो गया है, तो आप उसे क्लोज कर पूरा पैसा निकाल सकते हैं. वहीं मैत्योरिटी पर मिलने वाला पूरा पैसा टैक्स फ्री होगा. इसका मतलब आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा. वहीं मैच्योरिटी के बाद आपका पूरा पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. लेकिन अगर ज्यादा जरूरत नहीं है, तो बेहतर होगा की आप ये पैसा न निकालें.