EPFO: बिना UAN पासवर्ड के नहीं चेक कर सकते पासबुक, अगर भूल गए हैं तो ऐसे करें अप्लाई
EPFO: अगर आप अपने पीएफ अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो इन आसान से स्टेप्स की मदद से इसे दोबारा रीसेट कर सकते हैं.
EPFO Update: अगर आप नौकरीपेशा हैं तो हर महीने आपका पीएफ (Providend Fund) जरूर कटता होगा. हालांकि पीएफ के लिए UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की जरूरत होती है. UAN के अलावा खाताधारक को एक पासवर्ड भी बनाना होता है, जिसकी मदद से किसी का पीएफ अकाउंट (PF Account) खुलता है. कई बार ऐसा होता है कि पीएफ खाताधारक को अपना UAN नंबर तो पता होता है लेकिन वो अपना पासवर्ड भूल जाते हैं, ऐसे में पीएफ अकाउंट में लॉगिन करके पासबुक चेक करना मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो इस तरह दोबारा रीसेट कर सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने UAN अकाउंट के पासवर्ड को दोबारा रीसेट कर सकते हैं.
बिना पासवर्ड नहीं देख पाएंगे पासबुक
अगर आप अपने पीएफ खाते की पासबुक चेक करना चाहते हैं लेकिन पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप अपना अकाउंट नहीं एक्सेस कर पाएंगे. ऐसे में पीएफ अकाउंट का पासवर्ड रीसेट कर लेना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कि पासवर्ड को कैसे रीसेट कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसे रीसेट करें पासवर्ड (Password)?
- सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें
- यहां आपको Forgot Password पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद कैप्चा कोड के साथ अपना UAN नंबर दर्ज करें
- अब मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और इस तरीके से आपका पासवर्ड रीसेट हो जाएगा
मोबाइल नंबर बदलने पर कैसे रीसेट करें पासवर्ड
- EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन करें
- आपको Forgot Password पर क्लिक करें
- कैप्चा कोड के साथ यूएएन नंबर दर्ज करें
- अपनी बेसिक डिटेल जैसे नाम, जन्मतिथि और लिंग की जानकारी दें
- जानकारी वेरिफाई करने के बाद आधार नंबर या PAN डालें
- केवाईसी डिटेल मिलान के बाद नए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
- ओटीपी का सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन के बाद पासवर्ड रीसेट हो जाएगा