फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) या सावधि जमा निवेश का सर्वाधिक सुरक्षित तरीका है, जिसके तहत जमाकर्ता को एक तय समय के बाद गारंटी के साथ रिटर्न दिया जाता है. फिक्स्ड डिपॉजिट कराते समय ही निवेशक को पता होता है कि मैच्योरिटी पर उसे कितनी धनराशि मिलेगी. ये गारंटीशुदा धनराशि होती है और इसमें कोई फेरबदल नहीं होता है. सभी प्रमुख बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट की पेशकश की जाती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ Fixed Deposit (एफडी) में मैच्योरिटी अवधि से पहले पैसा निकालने का ऑप्शन होता है और कुछ में नहीं होता है. खासतौर से कर लाभ वाली एफडी समय से पहले नहीं तोड़ी जा सकती है. एफडी पर बचत खाते के मुकाबले ब्याज दर (Interest Rates) काफी अधिक होती है. रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दरों में बदलाव के साथ बैंक अपनी एफडी की ब्याज दर (Fixed Deposit Interest Rates) में बदलाव करते हैं. 

प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक ICICI, बंधन और एक्सिस ने बुधवार को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक कटौती करने का ऐलान किया है. हालांकि जिन ग्राहकों ने पहले से तय Fixed Deposit Interest Rates पर एफडी कराई है, उन्हें मिलने वाला ब्याज कम नहीं होगा. 

आइए प्रमुख बैंकों और पोस्ट ऑफिस द्वारा तय की गई Fixed Deposit Interest Rates के बारे में जानें. वरिष्ठ नागरिकों को आधार प्रतिशत (0.5%) अधिक ब्याज दिया जाता है. -

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की वेबसाइट के मुताबिक 9 मई 2019 से 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दर इस प्रकार है - 7 दिन से 45 दिन - 5.75%, 46 दिन से 179 दिन- 6.25%, 180 दिन से 210 दिन- 6.35%, 211 दिन से 1 वर्ष तक- 6.4%, 1 वर्ष से 2 वर्ष तक- 7%, 2 वर्ष से 3 वर्ष तक- 6.75%, 3 साल से 5 साल तक- 6.7%, 5 साल से 10 साल तक- 6.6%. 

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की वेबसाइट के अनुसार बैंक सावधि जमा पर निम्नलिखित ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rates) का भुगतान करता है- 7 से 14 दिन- 3.50%, 15 से 29 दिन- 4.25%, 30 से 45 दिन- 5.75%, 46 से 60 दिन- 6.25%, 61 से 90 दिन- 6.25%, 91 दिन से 6 महीने - 6.25%, 1 साल से 2 साल - 7.30%, 2 से 3 साल - 7.40%, 3 से 5 साल - 7.25%, 5 से 10 साल - 6.5%.

पोस्ट ऑफिस (Post Office)

पोस्ट ऑफिस में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए एफडी कराई जा सकती है. इंडिया पोस्ट (India Post) के वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक 1 साल, 2 साल और 3 साल की एफडी पर 7 प्रतिशत की दर से और 5 वर्ष की एफडी पर 7.80 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है. पोस्ट ऑफिस में ब्याज की गणना त्रैमासिक आधार पर की जाती है.