नए साल में आपके पास जरूर होने चाहिए ये पांच बीमा कवर, वरदान साबित होंगे
नए साल में क्या करना है इस पर अभी से सोचना और उसपर अमल करना शुरू कर देना चाहिए. नए साल में बाकी बातों के अलावा एक महत्वपूर्ण चीज है कि आपके पास कितना बीमा होना चाहिए.
नया साल आ गया है. पिछले साल आपने क्या किया और क्या करना था, इस पर जरूर विचार कीजिए, लेकिन नए साल में क्या करना है इस पर अभी से सोचना और उसपर अमल करना शुरू कर देना चाहिए. नए साल में बाकी बातों के अलावा एक महत्वपूर्ण चीज है कि आपके पास कितना बीमा होना चाहिए. अगर आप इसकी महत्ता को समझते हुए पर्याप्त बीमा कवर लेते हैं तो आप के लिए और आपके परिवार के लिए बेहद मददगार साबित होंगे.
पर्याप्त हेल्थ इंश्योरेंस कवर
हेल्थकेयर की लागत सालाना 15-20% की दर से बढ़ रही है. स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों से निपटने का सबसे अच्छा तरीका आर्थिक रूप से तैयार होना है. आपको एक समग्र स्वास्थ्य कवर जरूर लेना चाहिए. इसमें पर्याप्त बीमा राशि आपकी और आपके परिवार की जरूरतों का ख्याल रख सकती है. इसमें आपको टॉप-अप योजना भी लेनी चाहिए जो आपको लागत के एक अंश पर एक बड़ा कवर प्रदान करती है. आप गंभीर बीमारी कवर पर भी विचार कर सकते हैं.
टर्म इंश्योरेंस कवर
मानव जीवन की कोई कीमत नहीं हो सकती. लेकिन दुर्भाग्यवश कोई अनहोनी होने पर आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार के लिए टर्म इंश्योरेंस बड़ा मददगार होता है. अगर इस इंश्योरेंस को लेते हैं तो यह आपके परिवार के वित्तीय लक्ष्यों की रक्षा करता है. टर्म इंश्योरेंस एक सबसे सस्ती बीमा पॉलिसी है, जो आपको एक सस्ती वार्षिक प्रीमियम पर बड़ा कवर देती है. यह एक साधारण अनुबंध है जो उस स्थिति में शुरू होता है जब आप मृत्यु जैसी दुर्भाग्यपूर्ण और समय से पहले की घटना का सामना करते हैं.
घर और सामान का बीमा कवर
लोग आज अपने सपनों का घर खरीदने में मोटी रकम खर्च करते हैं. सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ हम अपने घरों में रहते हैं. लेकिन घर और घर में रखे सामान का बीमा कराने के प्रति लापरवाह होते हैं. अगर आप पर्याप्त घर और सामान बीमा का कवर लेते हैं तो आपकी 20-30 साल का मेहनत की कमाई किसी भयावह घटना होने के बावजूद बेकार नहीं जाएगा. इसलिए, वित्तीय परिसंपत्तियों की रक्षा के साथ-साथ घर में रखे सामान भी काफी महत्वपूर्ण है. होम इंश्योरेंस आपके घर को दुर्घटनाओं, खतरों और चोरी जैसे विभिन्न खतरों से कवर करता है. कंटेंट कवर आपके घर में इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे टीवी, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.
व्यक्तिगत दुर्घटना कवर
हमारे घरों के बाहर एक दुनिया है जो अप्रत्याशित स्थितियों से भरी हुई है. बाहर किसी वजह से कोई हादसा हो जाए तो शारीरिक अक्षमता की स्थिति का सीधा असर आपके परिवार पड़ता है. लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, किसी भी इंसान को इसलिए स्टैंडअलोन व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर जरूर सुनिश्चित करना चाहिए. आकस्मिक मृत्यु, स्थायी या आंशिक विकलांगता की स्थिति में यह आपके लिए मददगार होगा.
साइबर जोखिम बीमा
आजकल एक सामान्य इंसान सड़कों के मुकाबले डिजिटल सुपरहाइवे पर अधिक समय बिताता है. इससे साइबर जोखिमों की संभावना भी अधिक होती है. आज साइबर हमले इतने बढ़ गए हैं कि कभी भी आप इसके शिकार हो सकते हैं. एक साधारण चोर को पकड़ना बहुत मुश्किल नहीं है, लेकिन साइबर हमलावर को पकड़ना आसान नहीं है, क्योंकि वह छिपे होते हैं. साथ ही वह अज्ञात भी है. ये आपकी बैंकिंग डिटेल्स और ऑनलाइन स्टोर डेटा तक पहुंच रख सकते हैं और आपको गंभीर वित्तीय घाटे का अनुभव करा सकते हैं. फ़िशिंग, पहचान की चोरी, साइबर स्टॉकिंग और बैंक खातों की हैकिंग से बचने के लिए आपके पास साइबर जोखिम बीमा कवर जरूर होना चाहिए.