फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) का एक सबसे अहम हिस्सा होता है-बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए प्लानिंग करना. लिटिल चैंप्स के लिए ये प्लानिंग जितनी जल्दी की जाए, उतना ज्यादा फायदेमंद होता है. प्लानिंग करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है. MyMoneyMantra.com के फाउंडर और एमडी राज खोसला ने जी बिजनेस के खास कार्यक्रम मनी गुरु में लिटिल चैंप्स के लिए कैसे प्लानिंग की जाए, इसके बारे में अहम जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवेश रणनीति का आधार

1)बच्चे की उम्र

2)निवेश की अवधि

3)पढ़ाई का खर्च

4)महंगाई दर

5)महीने की बचत

निवेश रणनीति कैसे बनाएं?

बच्चे की उम्र के हिसाब से फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी

प्राइमरी एजुकेशन के लिए 3 से 5 साल का लक्ष्य

उच्च शिक्षा के लिए 10 से 15 साल का लक्ष्य

जितना जल्दी हो निवेश शुरू करें

फैमिली प्लानिंग से पहले फाइनेंशियल प्लानिंग पर ध्यान दें

म्यूचुअल फंड में निवेश

जितना जल्दी हो निेवेश शुरू करें

म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करें

SIP से पावर ऑफ कम्पाउंडिंग का फायदा

मार्केट के उतार-चढ़ाव में SIP न रोकें

पोर्टफोलियो को रीबैलेंस और रिव्यू करते रहें

निवेश को हर साल 5-10% बढ़ाते रहें

प्राइमरी एजुकेशन

3 से 5 साल के लक्ष्यों के लिए छोटी अवधि की प्लानिंग

शॉर्ट टर्म लक्ष्यों के लिए डेट फंड में निवेश करें

डेट फंड में कम जोखिम में अच्छा रिटर्न संभव

छोटी अवधि के लिए बैलेंस्ड फंड में कर सकते हैं निवेश

राज खोसला के पसंदीदा फंड

HDFC Short Term Debt Fund

Franklin India Ultra Short Bond

ICICI Prudential Regular Savings Plan

उच्च शिक्षा

10 से 15 साल तक का निवेश लक्ष्य रखें

लंबी अवधि के नजरिए के लिए इक्विटी फंड बेहतर

मिड कैप, लार्ज कैप फंड अपने पोर्टफोलियो में रखें

लंबी अवधि के लिए PPF भी अच्छा विकल्प

इक्विटी का उतार-चढ़ाव नहीं चाहते तो प्रोविडेंट फंड सही

राज खोसला के पसंदीदा फंड

Axis Blue Chip Fund

DSP Mid Cap Fund

HDFC Small Cap Fund

Kotak Standard Multi Cap Fund

DSP Equity Fund

एजुकेशन लोन कब लें?

बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए ले सकते हैं लोन

जरूरत और मौजूदा रकम के बीच की खाई को भरता है

कोर्स की बेसिक फीस, कॉलेज के दूसरे खर्च होते हैं कवर

भारत में पढ़ाई, उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले छात्र ले सकते हैं लोन

लोन की जरूरत के हिसाब से बैंक 100% तक कर सकते हैं फाइनेंस

सेक्शन 80E के तहत लोन के ब्याज रकम पर मिलती है टैक्स छूट

टर्म प्लान लेना क्यों जरूरी?

बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए लें टर्म प्लान

आपके बाद परिवार की वित्तीय सुरक्षा करता है टर्म प्लान

सम-अश्योर्ड से बच्चों की पढ़ाई का खर्च हो सकता है पूरा

अपनी सालाना सैलरी का 10-20 गुना टर्म प्लान लें

महंगाई का आंकलन करें

महंगाई को मात देने वाला निवेश प्लान जरूरी

बच्चों के प्राइमरी और उच्च शिक्षा खर्च में हो रही बढ़ोतरी

हमेशा महंगाई दर को ध्यान में रख कर लक्ष्य तय करें

लक्ष्य लंबी अवधि का तो महंगाई की गणना करें

असेट एलोकेशन जरूरी

पोर्टफोलियो में डेट और इक्विटी का संतुलन बनाएं

रिटर्न के साथ टैक्स छूट वाला निवेश करें

ULIP, ETF में निवेश करें

सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी के लिए निवेश करें

प्रोविडेंट फंड और RD में टैक्स बचत के साथ रिटर्न की गारंटी

ऋषिकेश का सवाल

सरकारी बैंक में नौकरी कर रहा हूं

म्यूचुअल फंड में कुल 14.79 लाख रुपए का निवेश है

कुल निवेश में SIP अमाउंट भी शामिल

लंबी अवधि के लिए मौजूदा निवेश जारी रखूंगा

बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए 5000 रुपए की SIP शुरू करनी है

बच्चे के प्राइमरी एजुकेशन के लिए 3000 रुपए की RD करना चाहता हूं

नया निवेश के लिए कुछ अच्छे फंड बताएं?

ऋषिकेश का पोर्टफोलियो

UTI Unit Linked Insurance

ICICI Prudential Blue Chip Fund

Axis Long Term Equity Fund

HDFC Mid Cap Opportunities Fund

Axis Focused 25 Fund

Axis Small Cap Fund

Axis Blue Chip Fund

Axis Mid Cap Fund

FD

PPF

ऋषिकेश को सलाह

म्यूचुअल फंड में अपने निवेश को जारी रखें

आपका मौजूदा पोर्टफोलियो अच्छा है

पोर्टफोलियो को समय-समय पर रिव्यू करें

नया निवेश दो हिस्सों में करें

Kotak Standard Multi Cap में 2500 रुपए लगाएं

2500 रुपए SBI Small Cap फंड में निवेश करें

टर्म प्लान का कवरेज बढ़ाएं, निजी स्तर पर भी हेल्थ इंश्योरेंस लें

प्रियरंजन का सवाल

मैं NRI हूं

बच्चे की पढ़ाई के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहता हूं

15 साल के लिए निवेश जारी रखूंगा

कुछ अच्छे म्यूचुअल फंड को लेकर सुझाव दें

प्रियरंजन को सलाह

बच्चों की पढ़ाई के लिए म्यूचुअल फंड निवेश अच्छा

NRIs के लिए गाइडालइन्स को फॉलो करना जरूरी

फंड आप मिड कैप और लार्ज कैप चुन सकते हैं

प्रियरंजन के लिए फंड

Kotak Standard Small Cap Fund

Axis Blue Chip Fund

UTI Long Term Equity Fund

HDFC Small Cap Fund

अनिल का सवाल

मेरी दो बेटियां हैं

एक 14 साल की तो दूसरी 9 साल की है

LIC में निवेश है, पोस्ट ऑफिस में 35,000 रुपए का सालाना निवेश है

बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए निवेश करना चाहता हूं

विदेश में पढ़ाई के लिए निवेश करना है

निवेश के कुछ बेहतर विकल्प बताएं?

अनिल को सलाह

म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए

SIP के जरिये निवेश करें

भविष्य की जरूरतों और आय का आंकलन करें

लक्ष्यों और अवधि के मुताबिक ही फंड का चुनाव करें

पोर्टफोलियो में मिड कैप और लार्ज कैप रख सकते हैं

अनिल के लिए फंड

Axis Blue Chip Fund

HDFC Small Cap Fund

Kotak Standard multi Cap Fund

DSP Equity Fund

इंद्रजीत मोंडल

म्यूचुअल फंड में 3000 रुपए की SIP चल रहा है

20 साल बाद रिटायरमेंट के लिए 4 करोड़ रुपए का लक्ष्य है

बेटे की पढ़ाई के लिए 15 साल बाद 50 लाख रुपए चाहिए

इंद्रजीत का पोर्टफोलियो

SBI Focused Equity Fund

SBI Magnum Multi Cap Fund

UTI Nifty Index Fund

Kotak Standard Multi Cap Fund

इंद्रजीत को सलाह

फाइनेंशियल प्लानिंग का पहला स्टेप आपने पूरा किया है

आपने लक्ष्य तय कर लिए हैं

बेटे की पढ़ाई के लिए हर महीने 12,000 रुपए का निवेश करें

मौजूदा फंड में ही निवेश बढ़ाएं

रिटायरमेंट के लिए आपको निवेश बढ़ाने की जरूरत