FD Rates for Senior Citizens: सीनियर सिटीजन के लिए उम्र के इस पड़ाव में फिक्स डिपॉजिट यानी एफडी एक बड़ा स्रोत होती है. इसी कारण सीनियर सिटीजन इसमें अपनी जमापूंजी को निवेश करते हैं. एफडी में मिलने वाले ब्याज से वह अपने बुढ़ापे का खर्चा उठाते हैं. यही कारण है कि सभी बैंक सीनियर सिटीजन को ज्यादा 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज देते हैं. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में बढ़ोत्तरी की थी. इसके बाद कई बैंकों ने भी एफडी में मिलने वाले ब्याज दर को बढ़ाया था. अब कई बैंक सीनियर सिटीजन को आठ फीसदी से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं. 

DCB बैंक पर एफडी रेट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

   

DCB बैंक तीन साल की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 8.35 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं. 18 महीने की एफडी पर आठ फीसदी की ब्याज दर है. वहीं, 18 महीने से 36 महीने तक 8.35 फीसदी तक ब्याज दर है. 36 महीने से 60 महीने तक 8.10 फीसदी तक ब्याज दर है. 60 महीने से 120 महीने तक की एफडी 8.10 फीसदी ब्याज दर है. प्राइवेट सेक्टर बैंक में DCB बैंक सीनियर सिटीजन को सबसे अधिक एफडी पर ब्याज दे रहे हैं. यदि आपने एक लाख रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट पर निवेश किए हैं तो तीन साल बाद ये बढ़कर 1.28 लाख रुपए हो जाएंगे.     

IndusInd और IDFC फर्स्ट बैंक 

IndusInd बैंक सीनियर सिटीजन को तीन साल की एफडी पर 8.25 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, IDFC फर्स्ट बैंक में 8.25 फीसदी तक ब्याज दर मिल रही है. 18 महीने एक दिन से तीन साल तक एफडी पर ब्याज दर आठ फीसदी है. दो साल से अधिक और दो वर्ष तक 8.25 फीसदी ब्याज दर है.  दो साल नौ महीने से लेकर तीन साल तीन महीने तक 8.25 फीसदी तक ब्याज दर है. तीन साल से अधिक में ब्याज दर आठ फीसदी तक है. ऐसे में यदि आपने एक लाख रुपए निवेश किए हैं तो तीन साल में ये बढ़कर 1.27 लाख रुपए हो जाएंगे.

इन बैंक में 7.75 फीसदी तक ब्याज दर 

एक्सिस बैंक, बंधन बैंक और यस बैंक सीनियर सिटीजन को तीन साल की एफडी में 7.75 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं. आप यदि एक लाख रुपए आज निवेश करेंगे तो आने वाले तीन साल में आपको 1.26 लाख रुपए मिलेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

HDFC, ICICI और आरबीएल बैंक सीनियर सिटीजन को तीन साल की एफडी पर 7.5 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. आप यदि एक लाख रुपए की एफडी करेंगे तो आपको  तीन साल में 1.25 लाख रुपए मिलेंगे. करूर वैश्य बैंक सीनियर सिटीजन को तीन साल की एफडी में 7.4 फीसदी ब्याज दे रहे हैं.