बाजार में निवेश पर अच्छा रिटर्न तो मिलता है लेकिन उसमें जोखिम भी उतना ही होता है. इसलिए ज्यादातर लोग अपनी मेहनत की कमाई के निवेश के  लिए कोई सुरक्षित जरिया ही खोजते हैं. और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) सुरक्षित निवेश का सबसे भरोसेमंद साधन हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट में रिटर्न भले ही कम मिले, लेकिन निवेशक का पैसा सुरक्षित रहता है, इस बात की गारंटी रहती है. क्योंकि फिक्स्ड डिपॉजिट सरकारी स्कीमों में होता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिक्स्ड डिपॉजिट में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, नेशनल पेंशन स्कीम, प्रधानमंत्री वय व्यंदन योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पीएसयू बॉण्ड और आरबीआई टैक्सेबल बॉण्ड शामिल होते हैं.

निवेशकों की पहली पसंद

7 दिन से 10 साल तक के लिए FD खोलने का विकल्प

निवेशक बैंक और डाक विभाग में एफडी खोल सकते हैं.

निवेशकों के पास कॉरपोरेट FD का भी है विकल्प.  

टैक्स सेवर, रिकरिंग डिपोजिट, प्रवासी भारतीयों के लिए FD.  

एकमुश्त रकम तय अवधि के लिए रख सकते हैं.

तय अवधि के साथ ही ब्याज भी तय होता है.

बैंक 5 साल की FD पर 6.25% तक ब्याज दे रहे हैं.

FD के नुकसान

फिक्स्ड डिपॉजिट में रिटर्न बहुत कम मिलता है.

FD पर ब्याज दरों में लगातार कटौती हो रही है.

FD महंगाई को मात देने में कारगर नहीं है. 

पब्लिक प्रोविडेंट स्कीम

छोटी बचत योजनाओं में से एक है PPF.

PPF की मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है.

पीपीएफ EEE कैटेगरी का निवेश होता है.

EEE में तिहरा टैक्स बेनेफिट होता है.

इसमें 500 से 1.5 लाख रुपये तक सालाना निवेश संभव है.

सरकार हर 3 महीने में ब्याज की समीक्षा करती है.

इस समय PPF पर 7.70 फीसदी ब्याज मिल रहा है.

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए शुरू की गई है. 

यह केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है. 

सुकन्या खाता बेटी के नाम पर खोला जा सकता है.

0-10 वर्ष की उम्र से पहले तक यह खाता खोला जा सकता है.

साल में 250 और अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि पर अभी 8.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:​​​​​​​

सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम

स्कीम 60 साल या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए.

80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट.

इस स्कीम में प्री-मैच्योर विड्रॉल पर पेनल्टी लगती है.

1000 रुपये से 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है

जनवरी-मार्च 2020 के लिए 8.6 फीसदी ब्याज दर है.