FD पर ज्यादा कमाई! 5 साल की जमा यहां मिल रहा 7.9% सालाना ब्याज; चेक करें 1, 2, 3, 4 साल के रेट्स
FD Rates: श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance) ने अलग-अलग टेन्योर की फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 15 से 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. नई दरें 20 मई से लागू हो गई हैं.
FD Rates: कर्ज महंगा होने के साथ-साथ जमा पर ब्याज दरें भी बढ़ने लगी हैं. हाल ही में कई बैंकों ने अलग-अलग टेन्योर की फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. बैंकों के बाद नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFCs) भी अपने FD रेट पर दरें बढ़ा रही हैं. श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance) ने अलग-अलग टेन्योर की फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 15 से 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. नई दरें 20 मई से लागू हो गई हैं. संसोधित दरों के बाद अब NBFC 5 साल की एफडी पर रेग्युलर कस्टमर को 7.9 फीसदी सालाना ब्याज देगा. इसके अलावा, सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी और ज्यादा ब्याज मिलेगा.
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कंपनी ने 36 महीने से 60 महीने के टेन्योर की FD पर ब्याज दरें 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. 12 से 24 महीने की जमा पर ब्याज दरें नहीं बदली गई हैं. एनबीएफसी ने 36 महीने यानी 3 साल की एफडी पर 0.25 फीसदी, 4 साल की एफडी पर 0.20 फीसदी और 5 साल की एफडी पर 0.15 फीसदी ब्याज बढ़ाया है. इसके अलावा, सीनियर सिटीजन को डिपॉजिट पर 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. पहले 0.30 फीसदी ब्याज मिलता था.
FD की संसोधित ब्याज दरें
बैंकों ने भी FD पर बढ़ाए रेट
आरबीआई (RBI) के रेपो रेट में बदलाव के बाद SBI, ICICI, Axis, PNB, HDFC, इंडियन ओवरसीज बैंक, कैनरा बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. जैसेकि, SBI ने जमा दरों में 0.40 से 0.90 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें