FD Calculator Suryodaya Small Finance Bank: अगस्त महीने में कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rates) में बढ़ोतरी की है. इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी ने नीतिगत ब्याज दरों (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया था, जिसके बाद कई बैंकों ने अपनी एफडी पर ज्यादा रिटर्न ऑफर देने का फैसला किया, इसमें एक स्मॉल फाइनेंस बैंक भी है जो जबरदस्त रिटर्न ऑफर कर रहा है. Suryoday Small Finance Bank के एफडी रेट कुछ बड़े बैंकों की तुलना में भी ज्यादा हैं. अगर आप एफडी में पैसे डालने का सोच रहे हैं तो इस बैंक की स्कीम आपके लिए फायदे का सौदा हो सकती है. आप अभी इसके हाई रेट का फायदा उठा सकते हैं.

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के ब्याज दर (Suryoday Small Finance Bank FD Rates)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर जबरदस्त रिटर्न दे रहा है. सीनियर सिटीजंस को यहां 9.10 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है, और Annualised Yield के साथ यह 9.42% पर पहुंच जाता है. इतना ब्याज बैंक 2 साल से 3 साल की मैच्योरिटी वाले एफडी पर दे रहा है. 15 महीने से 2 साल के अंदर की एफडी पर 8.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 1 साल से 15 महीने के भीतर और 5 साल से ऊपर की एफडी पर 8.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है. ये नई दरें 7 अगस्त से लागू हो चुकी हैं.

सामान्य ग्राहकों की बात करें तो बैंक यहां भी हाइएस्ट रिटर्न 2 से 3 साल की एफडी पर दे रहा है. 2 से 3 साल के अंदर मैच्योर होने वाली एफडी पर आपको 8.60% तक की ब्याज दर पर रिटर्न मिलेगा, जोकि एनुअलाइज्ड यील्ड के साथ 8.88% पर पहुंचेगा. 

FD Calculator: 5 लाख का निवेश करना हो तो

अगर आप सामान्य श्रेणी में 5 लाख का निवेश तीन सालों के लिए करेंगे तो 8.60 की ब्याज दर से निवेश का कैलकुलेशन कुछ ऐसे होगा.

निवेश अमाउंट- 5 लाख

इंटरेस्ट रेट- 8.60% 

डिपॉजिट टर्म- 3 साल 

अगर इंटरेस्ट सालाना कंपाउंड होता है तो-

आपके निवेश की मैच्योरिटी वैल्यू होगी- 6,40,412 रुपये

इंटरेस्ट से कमाई- 1,40,412 रुपये

सीनियर सिटीजंस के लिए FD Calculator

सीनियर सिटीजंस को 9.10% के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है, ऐसे में 5 लाख के तीन सालों के निवेश पर जो रिटर्न मिलेगा, उसका कैलकुलेशन ऐसे होगा.

निवेश अमाउंट- 5 लाख

इंटरेस्ट रेट- 9.10% 

डिपॉजिट टर्म- 3 साल 

अगर इंटरेस्ट सालाना कंपाउंड होता है तो-

आपके निवेश की मैच्योरिटी वैल्यू होगी- 6,49,298 रुपये

इंटरेस्ट से कमाई- 1,49,298 रुपये

अगर सीनियर सिटीजंस के लिए एनुअलाइज्ड यील्ड के हिसाब से 9.42% की दर से कैलकुलेट करें तो उन्हें 5 लाख के निवेश पर मैच्योरिटी पर 6,54,669 रुपये मिलेंगे, जिसमें इंटरेस्ट से कमाई 1,54,669 रुपये होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें