भारत में नौकरी करने वाले करोड़ों लोग EPFO की सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं. EPFO सब्सक्राइबर्स को सरकार की तरफ से भविष्य निधि, पेंशन और बीमा निधियों के रूप में सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिलता है. हालांकि, अभी भी ऐसे EPF खाताधारकों की संख्या काफी बड़ी है, जिन्होंने अभी तक अपने खाते में नॉमिनेशन फाइल नहीं किया है. बताते चलें कि बैंक खातों की तरह EPF खातों में भी नॉमिनेशन फाइल करना बहुत जरूरी है क्योंकि खाताधारक की मृत्यु होने पर उनके खाते में जमा सारा पैसा उनके नॉमिनी को बिना किसी झंझट के दे दिए जाते हैं. इतना ही नहीं, भारत की कई कंपनियों ने तो अब ईपीएफओ खाताधारकों के लिए नॉमिनेशन फाइल करना जरूरी कर दिया है.

मिनटों में फाइल हो जाता है ई-नॉमिनेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी ईपीएफ सब्सक्राइबर्स हैं और आपने भी अभी तक अपने ईपीएफ खाते में नॉमिनेशन फाइल नहीं किया है तो आपको ये काम जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहिए. यहां हम आपको ईपीएफ खाते में नॉमिनेशन फाइल करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे, जिसे फॉलो कर आप कुछ ही मिनटों में अपने ईपीएफ खाते में नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं.

ईपीएफ खाते में नॉमिनेशन फाइल करने का प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं.
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर की तरफ नीले रंग की पट्टी में Services पर जाकर For Employees पर क्लिक करना है.
  • For Employees पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर नीचे की ओर Services सेक्शन दिखेगा, जहां आपको Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग-इन करना है.
  • खाते में लॉग-इन करने के बाद ऊपर की तरफ दिख रहे Manage टैब में जाकर E-Nomination पर क्लिक करना है.
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको ऊपर की तरफ दिख रहे Family Declaration में YES पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Add Family Details पर क्लिक कर परिवार के उस सदस्य की सभी जरूरी डीटेल्स डालनी है, जिसे आप अपना नॉमिनी बनाना चाहते हैं. बताते चलें कि आप अपने ईपीएफ खाते के लिए 1 से ज्यादा लोगों को भी नॉमिनी बना सकते हैं.
  • नीचे आकर आप Nomination Details पर क्लिक कर शेयर किए जाने वाला अमाउंट का पर्सेंटेज डिक्लेयर करना होगा.
  • इसके बाद आपको Save EPF Nomination पर क्लिक करना है.
  • अब आपको ओटीपी जनरेट करने के लिए e-Sign पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा.
  • ओटीपी डालने के बाद आपका ईपीएफओ खाते में ई-नॉमिनेशन सफलतापूर्वक फाइल हो जाएगा.

बताते चलें कि ईपीएफओ की वेबसाइट पर ई-नॉमिनेशन फाइल करने के बाद सब्सक्राइबर्स को किसी भी तरह के फिजिकल पेपरवर्क की जरूरत नहीं पड़ती है.