EPFO: नौकरी छोड़ने की तारीख EPF अकाउंट में खुद अपडेट कर लें, बेहद आसान है तरीका
EPFO News: EPFO के मुताबिक, अगर आपने नौकरी छोड़ दी है या बदल रहे हैं, तो संस्थान (employer), डेट ऑफ एग्जिट (date of exit), नौकरी छोड़ने की वजह जैसी जानकारी अपडेट कर सकते हैं. अगर दूसरे संस्थान में ज्वाइन करने में देरी है, तो भी आप अपने अकाउंट को अपडेट कर सकते हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
EPFO News: संगठिव क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) और ईपीएस (कर्मचारी पेंशन योजना) की सुविधा देता है. EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को अब एक खास सुविधा देता है. इसमें सब्सक्राइबर खुद अपने ईपीएफ अकाउंट में 'डेट ऑफ एग्जिट' यानी नौकरी छोड़ने की तारीख अपडेट कर सकते हैं. EPFO के मुताबिक, अगर आपने नौकरी छोड़ दी है या बदल रहे हैं, तो संस्थान (employer), डेट ऑफ एग्जिट (date of exit), नौकरी छोड़ने की वजह जैसी जानकारी अपडेट कर सकते हैं. अगर दूसरे संस्थान में ज्वाइन करने में देरी है, तो भी आप अपने अकाउंट को अपडेट कर सकते हैं.
EPF से जुड़ी कई सुविधाओं के लिए 'एक्जिट डेट' मार्क होना जरूरी होता है. पहले, एक्जिट डेट मार्क करने का अधिकार सिर्फ एम्प्लॉयर (कंपनी) के पास रहता था. कंपनी की ओर से 'डेट ऑफ एग्जिट' मार्क नहीं करने पर कर्मचारी जरूरत पर पीएफ अकाउंट से निकासी (Withdrawal From PF Account) नहीं कर पाते थे. पीएफ अकाउंट ट्रांसफर भी नहीं हो पाता है.
ध्यान रहे कि एग्जिट की तारीख तब अपडेट की जाती है, जब कर्मचारियों (employees) और नियोक्ताओं (employers) दोनों के हिस्से का कॉन्ट्रिब्यूशन जमा होना बंद हो गया हो. यह कंपनी की ओर से किसी के पीएफ अकाउंट में किए गए अंतिम कॉन्ट्रिब्यूशन के दो महीने बाद ही मार्क किया जाना चाहिए.
'डेट ऑफ एग्जिट' अपडेट करने का प्रॉसेस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
- वेबसाइट https://unifiedortal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.
- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें
- मैनेज में जाएं और मार्क एग्जिट पर क्लिक करें.
- सलेक्ट एम्प्लॉयमेंट ड्रॉप डाउन मेनू पर क्लिक करें और अपना ईपीएफ अकाउंट नंबर चुनें.
- डेट ऑफ एग्जिट की तारीख और एग्जिट की वजह को दर्ज करें.
- ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट करें और अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें.
- चेक बॉक्स को टिक करें जिसमें कहा गया है कि- मैंने नीचे दिए गए प्वाइंट्स को ध्यान से पढ़ा है.
- अब 'अपडेट' पर क्लिक करें
- अब आपको स्क्रीन पर एक पॉप-अप मैसेज आएगा. जिसमें लिखा होगा- "डेट ऑफ एग्जिट सफलतापूर्वक अपडेट की गई".
- प्रॉसेस पूरा करने के लिए ओके बटन पर क्लिक करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:20 PM IST