EPS: अब तक 8000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स ने हायर पेंशन के लिए किया अप्लाई, 3 मई तक है मौका, जानें पूरी डीटेल
Employees Pension Scheme: ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स 3 मई, 2023 तक ज्यादा पेंशन पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पहले इसकी डेडलाइन 3 मार्च थी, जिसे आगे बढ़ा दी गई है. अभी तक 8,000 से अधिक सदस्य ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं.
Employees Pension Scheme: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत ज्यादा पेंशन (EPFO Higher Pension) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. मेंबर्स के लिए हायर पेंशन ऑप्शन चुनने का मौका है. ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स 3 मई, 2023 तक ज्यादा पेंशन पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पहले इसकी डेडलाइन 3 मार्च थी, जिसे आगे बढ़ा दी गई है. अभी तक 8,000 से अधिक सदस्य ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं.
हायर सैलरी पर कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का योगदान शामिल है, EPF और EPS-95 योजनाओं (EPS-95 schemes) के लिए ज्वाइंट आवेदन की जरूरत होती जब वे हाई सैलरी पर योगदान करते हैं. यह कोई नई जरूरत नहीं है और ईपीएस-95 से पहले की है और आरसी गुप्ता मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्थिति की पुष्टि की गई है, जिसमें कहा गया है कि यह ईपीएस के तहत हाई सैलरी पर ज्वाइंट ऑप्शन का प्रयोग करने के लिए एक जरूरी प्री-कर्सर है.
ये भी पढ़ें- होली से पहले मिलावट पर सरकार का वार, बाजारों में लगेंगे मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन, फ्री में होगी जांच
8,000 से ज्यादा सदस्यों ने किया अप्लाई
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
EPFO ज्वाइंट ऑप्शन प्रक्रिया को प्रचार-प्रसार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसे 03 मई, 2023 तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. ऐसे व्यक्तियों के संबंध में जो 01.09.2014 को ईपीएफ सदस्य थे, तब से कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन को प्राथमिकता दी जा रही है. 27 फरवरी, 2023 और पहले से ही 8,897 सदस्यों ने अपने नियोक्ताओं को आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें- प्राकृतिक खेती ने युवा किसान की बदली किस्मत, 15 हजार खर्च कर कमा लिया ₹4 लाख
20 फरवरी 2023 का सर्कुलर योजना के प्रावधानों का पालन करता है और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अनुपालन करता है. योगदान का सही मूल्यांकन और पेंशन फंड (Pension Fund) में उनकी जमा और डायवर्जन, प्रदान की गई पिछली सर्विसेज और किए गए पेंशन फंड के लाभों और मूल्यांकन की सही गणना के लिए जरूरी हैं. EPFO ने रिटायरमेंट के लिए 4 मार्च 2023 को विकल्पों को बंद कर दिया. ईपीएस सदस्य (01.09.2014 से पहले और जिनके विकल्पों पर पहले विचार नहीं किया गया था) 04.03.2023 तक इस श्रेणी के कर्मचारियों से इसे 91,258 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें- लाखों किसानों को मिला होली गिफ्ट, PM Kisan के बाद सरकार ने खाते में डाले 2,000 रुपये
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:49 PM IST