EPFO: डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण के लिए करना चाहते हैं बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, ये रहा आसान तरीका
EPFO: पेंशन डिस्ट्रिब्यूशन के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कुछ और जगहों पर भी किया जा सकता है. ये हैं पेंशन जारी करने वाले बैंक, उमंग ऐप, कॉमन सर्विस सेंटर और आईपीपीबी/डाकघर. आपको बता दें कि DLC की वैलिडिटी जमा करने की तारीख से 1 साल तक है.
DLC की वैलिडिटी जमा करने की तारीख से 1 साल तक है. (फाइल फोटो)
DLC की वैलिडिटी जमा करने की तारीख से 1 साल तक है. (फाइल फोटो)
EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से बिना रुकावट के पेंशन के लिए कई चीजें जरूरी हैं. इसके लिए वरिष्ठ नागरिकों के पास उनके डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होना चाहिए. बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन ईपीएफओ ऑफिस में जाकर किया जा सकता है.
पेंशन डिस्ट्रिब्यूशन के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कुछ और जगहों पर भी किया जा सकता है. ये हैं पेंशन जारी करने वाले बैंक, उमंग ऐप, कॉमन सर्विस सेंटर और आईपीपीबी/डाकघर. आपको बता दें कि DLC की वैलिडिटी जमा करने की तारीख से 1 साल तक है.
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट - बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए जरूरी चीजें
आधार नंबर
पीपीओ नंबर
बैंक डिटेल्स
मोबाइल नंबर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
विंडोज के लिए जीवन प्रमाण एप्लिकेशन कैसे डाउनलोड करें?
1. जीवन प्रमाण एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए https://jeevanpramaan.gov.in पर 'डाउनलोड' टैब पर क्लिक करें.
2. ईमेल-आईडी, कैप्चा दें और 'मैं डाउनलोड करने के लिए सहमत हूं' पर क्लिक करें.
3. आपको अपने ईमेल-आईडी पर ओटीपी मिलेगा इस ओटीपी को दर्ज करें.
4. सही ओटीपी दर्ज करने पर डाउनलोड पेज दिखाई देता है - 'डाउनलोड फॉर विंडोज ओएस' पर क्लिक करें.
5. आपको अपने ई-मेल-आईडी पर डाउनलोड लिंक मिलेगा. लिंक को सिर्फ एक बार क्लिक किया जा सकता है उसके बाद यह एक्सपायर हो जाता है. उस पर क्लिक करें.
6. जीवन प्रमाण एप्लिकेशन वाली एक zip फाइल डाउनलोड हो जाएगी. इस जिप फाइल को अनजिप करें. इसके बाद 'क्लाइंट इंस्टॉलेशन दस्तावेज' में दिए गए निर्देश को फॉलो करें.
यह सरकारी अधिकारियों/एजेंसियों द्वारा जारी जारी किए गए जीवन प्रमाणपत्र से कैसे अलग है?
जीवन प्रमाण (डीएलसी) के लिए पेंशनर को खुद पेंशन देने वाले अधिकारी (Pension Disbursing Officer) के सामने मौजूद रहने की जरूरत नहीं है. डीएलसी को पेंशन वितरण एजेंसी (बैंक/डाकघर) को फिजिकली देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह उनके लिए डिजिटली अवेलबल रहता है. वहीं यह पेंशन वितरण एजेंसी द्वारा ऑटोमैटिक प्रोसेस्ड किया जाता है. इसके साथ ही हर डीएलसी में यूनिक आईडी रहती है जिसे प्रमाण-आईडी कहा जाता है.
05:58 PM IST