EPFO UAN: ऐसे जेनरेट करें PF का यूनिवर्सल एकाउंट नंबर- Step By Step समझें प्रोसेस
Universal Account Number: EPFO ने एक मैकेनिज्म तैयार किया है. इसमें खुद अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट किया जा सकता है. इसके लिए सिर्फ आधार नंबर की जरूरत होगी.
EPFO UAN: प्रोविडेंट फंड अकाउंट से पैसा निकालना हो या फिर अकाउंट ट्रांसफर करना हो, सबकुछ ऑनलाइन मुमकिन है. लेकिन, मामला तब फंसता है, जब आपको अपना UAN न पता हो या फिर एक्टिवेट ही न किया हो. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों को एक ऑप्शन दिया है. इस ऑप्शन से कोई भी अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट कर सकता है.
UAN जेनरेट करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का आधार से लिंक (Mobile Number-Aadhaar link) होना जरूरी है. इसके बिना UAN नहीं बनाया जा सकेगा.
खुद जेनरेट करें अपना UAN
EPFO ने एक मैकेनिज्म तैयार किया है. इसमें सब्सक्राइबर्स खुद अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट कर सकते हैं. सिर्फ आधार नंबर की जरूरत होगी. UAN को जेनरेट (How to generate UAN) करने के लिए आधार बेस्ड वन टाइम पासवर्ड (OTP) की जरूरत होती है. मोबाइल नबंर-आधार के साथ लिंक होना चाहिए. वेरिफिकेशन के वक्त सिस्टम ऑटोमेटिक तरीके से आपका नाम, बर्थ डेट जैसी जानकारियां ले लेगा.