EPFO net subscribers: देश में रोजगार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इस साल जून में ईपीएफओ से 18.36 लाख नेट सब्सक्राइबर्स जुड़े. इनमें से 12.83 लाख नए मेंबर्स हैं. EPFO की तरफ से जारी प्रोविजनल पेरोल डेटा के मुताबिक मई की तुलना में जून में ईपीएफओ ने 9.21% सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. 

जून महीने में सबसे ज्यादा जुड़े सब्सक्राइबर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (labour ministry) ने एक स्टेटमेंट में कहा कि', EPFO की तरफ से रविवार को जारी प्रोविजनल पेरोल डेटा के मुताबिक ऑग्रेनाइजेशन से जून महीने में 18.36 लाख नेट सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. जून के महीने में मई की तुलना में 9.21% सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं.

अगर पूरा आंकड़ा देखा जाए, तो जून महीने में सबसे ज्यादा यानी 18.36 लाख नए मेंबर्स जुड़ें हैं. EPF और MP Act, 1952 के तहत पहली बार 10.54 लाख नए मेंबर्स जोड़े गए हैं.