अब बिना UAN नंबर के अपना PF या EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं EPFO मेंबर्स, आसान है तरीका
Check PF balance without UAN number:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भविष्य निधि (PF) निवेश को EPFO मेंबर्स के लिए ज्यादा ट्रांस्पेरेंट बनाने के लिए कई कदम उठा रहा है. पिछले कुछ सालों में, ईपीएफओ ने अपने सिस्टम में इस तरह से अपडेट किया है कि ईपीएफओ ग्राहक अब यूएएन नंबर के बिना अपने पीएफ या ईपीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं.
![अब बिना UAN नंबर के अपना PF या EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं EPFO मेंबर्स, आसान है तरीका](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2021/04/19/54074-up-weekend-lockdown-16.png)
ईपीएफओ ग्राहक अब UAN Number के बिना अपने पीएफ या ईपीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं
Check PF balance without UAN number: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भविष्य निधि (PF) निवेश को EPFO मेंबर्स के लिए ज्यादा ट्रांस्पेरेंट बनाने के लिए कई कदम उठा रहा है. पिछले कुछ सालों में, ईपीएफओ ने अपने सिस्टम में इस तरह से अपडेट किया है कि ईपीएफओ ग्राहक (EPFO Subscribers) अब यूएएन नंबर (UAN Number) के बिना अपने पीएफ या ईपीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं. ईपीएफओ के ग्राहकों को ईपीएफओ के होम पेज - epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा और कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा.
जैसा कि पहले कहा गया था, पीएफ (Pf) या ईपीएफ (EPF) अकाउंटहोल्डर्स को ईपीएफओ (EPFO) के होम पेज पर लॉग इन करना होगा. 'click here to know your PF balance.' बटन पर क्लिक करे. उसके बाद, ईपीएफओ मेंबर्स को एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा, जिसमें यूजर्स को जरूरी जानकारी भरनी होगी.
UAN नंबर के बिना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ये प्रोसेस फोलो करें
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
1] ईपीएफओ के होम पेज पर लॉग इन करें - epfindia.gov.in.
2] 'अपना पीएफ बैलेंस जानने के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक बटन दबाएं
3] आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा - epfoservices.in.epfo;
4] अपना राज्य, ईपीएफ कार्यालय, स्थापना कोड, पीएफ अकाउंट नंबर और दूसरी डिटेल्स दर्ज करें;
5] acknowledgement बटन और 'I Agree' ऑप्शन पर क्लिक करें
6] आपका पीएफ या ईपीएफ बैलेंस आपके कंप्यूटर मॉनिटर या सीएल फोन मॉनिटर पर प्रदर्शित होगा
यूएएन नंबर के साथ पीएफ बैलेंस चेक करें
हालांकि, अगर ईपीएफओ ग्राहक के पास यूएएन नंबर है, तो वह एसएमएस या मिस्ड कॉल सेवा के जरिए पीएफ बैलेंस की जांच कर सकता है.
SMS के जरिए पीएफ बैलेंस चेक किसी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस (SMS) भेजकर किया जा सकता है. एसएमएस का फॉर्मेट ‘EPFOHO UAN.’ है. ’EPFO प्रेषक के पीएफ बैलेंस के साथ एसएमएस का जवाब देगा.
एक ईपीएफओ ग्राहक किसी के रजिस्टर नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर किसी का पीएफ या ईपीएफ बैलेंस भी प्राप्त कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
10:56 PM IST