EPF के पैसे से जुड़े 5 ऐसे सवाल जो अक्सर पूछे जाते हैं, जानिए क्या हैं उनके जवाब
EPF को लेकर पिछले कुछ साल में जागरुकता भी बढ़ी है. यही वजह है कि लोग अब प्रोविडेंट फंड से जुड़े अपने सवाल भी पूछते हैं. पिछले कुछ समय में 5 सवाल ऐसे हैं, जो लगातार पूछे गए हैं.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की शुरुआत 15 नवंबर, 1951 में की गई थी. इसकी स्थापना कारखानों और दूसरे संस्थानों में कार्यरत संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए की गई थी. कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय के पास उन सभी कार्यालयों और कारखानों को रजिस्टर करना पड़ता है, जहां पर 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. अगर किसी व्यक्ति की सैलरी 15000 रुपए/महीने से कम है तो उसे नियमानुसार कर्मचारी भविष्य निधि में योगदान करना पड़ता है.
पिछले लंबे समय से EPF के पैसे को निकालने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. लोग अपने PF के पैसे को नौकरी के दौरान ही एडवांस के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, इसे रिटायरमेंट फंड के तौर पर देखा जाता है. EPF को लेकर पिछले कुछ साल में जागरुकता भी बढ़ी है. यही वजह है कि लोग अब प्रोविडेंट फंड से जुड़े अपने सवाल भी पूछते हैं. पिछले कुछ समय में 5 सवाल ऐसे हैं, जो लगातार पूछे गए हैं. EPF एक्सपर्ट और EPFO के एनफोर्समेंट ऑफिसर भानु प्रताप शर्मा ने इन सवालों के जवाब दिए हैं.
1. कई नौकरियां बदलने के बाद EPF नंबर याद नहीं है. क्या EPF का पैसा मिलेगा?
एक्सपर्ट के मुताबिक आपका पैसा जरूर मिलेगा. EPFO ने बीटा वर्जन में एक लिंक उपलब्ध कराया है. इस लिंक से ऑनलाइन पोर्टल पर पहुंच जाएंगे. वहां अपने पिछले रोजगार और नियोक्ता का ब्योरा देकर अपने EPF खाते का मेंबर आइडी और राशि निकालने का तरीका भी देख सकते हैं.
2. मेरी कंपनी सिर्फ 15000/महीने सैलरी पर EPF काट रही है?
अगर कोई नियोक्ता कर्मचारी के खाते में ज्यादा वेतन (टेक होम सैलरी) दिखाना चाहता है तो वह न्यूनतम 1800 रुपए, जो 15000 रुपए या बेसिक और डीए का 12 फीसदी है, की कटौती करने कर सकता है. अगर कोई कर्मचारी ईपीएफ में इससे ज्यादा योगदान करना चाहता है तो उसे VPF अपनाना होगा.
3. क्या EPF निकलने पर कोई टैक्स लगता है?
अगर कर्मचारी ने पांच साल से कम अवधि का योगदान किया है और धारा 80C के तहत टैक्स छूट ले रहा है तो निकाले गए पीएफ पर पिछले चार साल के औसत टैक्स ब्रैकेट स्लैब के मुताबिक टैक्स चुकाना होगा.
4. क्या EPF से निकासी के लिए कम से कम 6 महीने का योगदान जरूरी है?
बिल्कुल नहीं. पीएफ में योगदान की गई छोटी से छोटी राशि भी निकाली जा सकती है. इसके लिए कोई तय अवधि नहीं है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
5. क्या छह महीने से कम योगदान पर कर्मचारी पेंशन स्कीम (EPS) में जमा राशि जब्त हो जाएगी?
हां. सिर्फ छह महीने से ज्यादा और साढ़े नौ साल तक EPS में योगदान होने पर ही उसे निकाला जा सकता है.