मिनटों में मिलेगा PF का पैसा, आवेदन के दिन ही अकाउंट में होगा क्रेडिट, ये है EPFO का प्लान
ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट को आवेदन के दिन फाइनल प्रोसेस में डालना होगा. पैसा सीधा अंशधारक के बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगा.
प्रोविडेंट फंड का पैसा निकालना (PF withdrawal) जल्द ही और आसान हो जाएगा. EPFO प्रोविडेंट फंड निकासी के लिए नया मैकेनिज्म तैयार कर रहा है. ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट को आवेदन के दिन फाइनल प्रोसेस में डालना होगा. पैसा सीधा अंशधारक के बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगा. सूत्रों की मानें तो EPFO ऑनलाइन क्लेम के लिए एक टाइम फ्रेम भी तैयार करेगा. क्योंकि, एक दिन में हजारों की तादाद में आवेदन आने की संभावना है.
अभी तक आवेदन करने के 3 दिन के भीतर EPFO अपना प्रोसेस पूरा करता है. इसके बाद पैसा बैंक खाते तक पहुंचने में 3 दिन और लगते हैं. इस बीच अगर कोई छुट्टी है तो उसे इन दिनों में शामिल नहीं किया जाता. कुल मिलाकर एक हफ्ते का समय लगता था. लेकिन, जल्दी इसे सेम-डे प्रोसेस करने की तैयारी है. अगर आप भी पीएफ फंड से एडवांस या पूरा पैसा निकालना चाहते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
चंद घंटों में आएगा पैसा
EPFO के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अब लोग क्लेम सेटलमेंट कर रहे हैं. EPFO के पास निकासी के रिकॉर्ड आवेदन प्राप्त हुए हैं. EPFO प्रोविडेंट फंड निकालने की प्रक्रिया को अब और आसान करने वाला है. इससे सेटलमेंट काफी जल्दी पूरा हो जाएगा. कुल मिलाकर सेम डे मतलब उसी दिन अंशधारक को पैसा मिल जाएगा, जिस दिन उसने आवेदन किया है. इसके लिए EPFO नए सिस्टम को शुरू करने जा रहा है.
कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए EPFO की वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा. यहां अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करें. इसके बाद मैनेज (Manage) के ऑप्शन में जाएं और चेक करें कि आपका पीएफ अकाउंट का KYC पूरा है या नहीं. इसके बाद ऑनलाइन सर्विस (Online Services) पर क्लिक करें. ड्रॉप मेन्यू में से क्लेम (Claim) पर क्लिक करें. अपने क्लेम फॉर्म को सबमिट करने के लिए Proceed For Online Claim पर क्लिक करें.
तीन ऑप्शन में निकाल सकते हैं पैसा
ऑनलाइन क्लेम फॉर्म सब्मिट करने के लिए आपको ऑप्शन चुनना होगा. इनमें ‘I Want To Apply For’ में जाएं. इसमें से Full EPF Settlement, EPF Part withdrawal (loan/advance) या pension withdrawal के ऑप्शन हैं. जो ऑप्शन आपको चुनना है उस पर क्लिक करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी के जरिए इसे वेरिफाई किया जाएगा. ओटीपी दर्ज करते ही आपकी ऐप्लीकेशन ईपीएफओ के पास पहुंच जाएगी.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
5-10 दिन में पहुंचता है पैसा
अभी की प्रक्रिया के अनुसार, फॉर्म सब्मिट होने के करीब 5 से 10 दिन में EPFO आपका रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देगा. इसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए भी मिल जाएगी. ध्यान रहे अगर आपका EPF खाता आधार से लिंक है तो ही आप ऑनलाइन पैसा निकालने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.