अप्रैल में EPFO ने बनाया रिकॉर्ड, शुद्ध रूप से 18.92 लाख सदस्य जुड़े
EPFO ने कहा कि अप्रैल महीने में उसने 18.92 लाख शुद्ध रूप से सदस्य जोड़े. इनमें से 8.87 लाख नए मेंबर जुड़े हैं.
सेवानिवृत्ति कोष निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से अप्रैल महीने में शुद्ध रूप से रिकॉर्ड 18.92 लाख सदस्य जुड़े. एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई. श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा कि अप्रैल, 2018 में EPFO की तरफ से संबद्ध कर्मचारियों का आंकड़ा पहली बार जारी किए जाने के बाद से यह एक महीने में शुद्ध रूप से जुड़े सदस्यों की सर्वाधिक संख्या है.
अप्रैल में 31.29% का ग्रोथ दर्ज किया गया
बयान के मुताबिक, इस साल मार्च की तुलना में अप्रैल के महीने में शुद्ध रूप से जुड़े सदस्यों की संख्या में 31.29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अप्रैल महीने में शुद्ध रूप से 18.92 लाख सदस्य अपने साथ जोड़े. यह अप्रैल, 2023 की तुलना में 10 फीसदी अधिक है. बयान के मुताबिक, सदस्यता में इस वृद्धि के लिए विभिन्न कारक जिम्मेदार रहे जिनमें रोजगार अवसरों में वृद्धि, कर्मचारी लाभ के बारे में बढ़ती जागरूकता और EPFO के संपर्क कार्यक्रमों का प्रभाव शामिल है.
अप्रैल में 8.87 लाख नए सदस्य नामांकित
आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल के महीने में लगभग 8.87 लाख नए सदस्य नामांकित हुए हैं. EPFO से जुड़ने वाले कर्मचारियों में 18-25 आयु वर्ग का दबदबा दिखाई देता है. अप्रैल में जोड़े गए कुल नए सदस्यों में इस आयु वर्ग की हिस्सेदारी 55.50 फीसदी है. यह दर्शाता है कि संगठित कार्यबल में शामिल होने वाले अधिकांश व्यक्ति युवा हैं और पहली बार नौकरी करने वाले हैं. यह आंकड़ा बताता है कि लगभग 14.53 लाख सदस्य EPFO से अलग हुए औऱ फिर दोबारा इसका हिस्सा बने.
2.49 लाख नई महिला सदस्य जुड़े
दरअसल इन सदस्यों ने अपनी नौकरी बदली और EPFO के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों में फिर से शामिल हो गए. पेरोल आंकड़ों के लिंग-आधारित विश्लेषण से पता चलता है कि 8.87 लाख नए सदस्यों में से लगभग 2.49 लाख नई महिला सदस्य हैं. साथ ही अप्रैल में शुद्ध महिला सदस्य जुड़ाव लगभग 3.91 लाख रहा, जो मार्च की तुलना में लगभग 35.06 फीसदी अधिक है. शुद्ध रूप से जुड़ने वाले सदस्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और हरियाणा में सबसे अधिक हैं.
इन राज्यों में शुद्ध सदस्य जुड़ाव का लगभग 58.30 फीसदी हिस्सा है. सभी राज्यों में महाराष्ट्र इस महीने 20.42 फीसदी शुद्ध सदस्य जोड़कर सबसे आगे रहा. वहीं, उद्योग-आधारित आंकड़े विशेषज्ञ सेवाओं, व्यापार, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों जैसे उद्योगों में लगे प्रतिष्ठानों में काम करने वाले सदस्यों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाते हैं. कुल शुद्ध सदस्यता में से, 41.41 फीसदी वृद्धि विशेषज्ञ सेवाओं (मानव शक्ति आपूर्तिकर्ताओं, सामान्य ठेकेदारों, सुरक्षा सेवाओं, विविध गतिविधियों आदि से) से है. EPFO अप्रैल, 2018 से ही अपने दायरे में आने वाली इकाइयों से जुड़ने वाले कर्मचारियों का मासिक पेरोल आंकड़ा जारी करता है.