EPFO की साइट ने दिया धोखा, पासबुक पोर्टल समेत ये सर्विसेज हैं ठप, लोगों ने ट्विटर पर जमकर निकाला गुस्सा
EPFO Passbook Portal not working: ईपीएफओ मेंबर्स पिछले कुछ दिनों से अपना पासबुक बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं. कुछ तकनीकी खरीबी के चलते EPFO की कुछ सर्विस उपलब्ध नहीं है.
EPFO Passbook Portal not working: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की साइट बीते कुछ दिनों से लोगों की परेशानियों का सबब बनी हुई है. दरअसल बीते कुछ समय से लोग EPFO की साइट पर मेंबर पासबुक पोर्टल समेत कुछ सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. यूजर्स ने इसके लिए सोशल मीडिया पर जाकर अपनी शिकायत भी दर्ज कराई है. उनका कहना है कि न तो EPFO की वेबसाइट और न ही UAN पोर्टल काम कर रहा है. इसके अलावा लोग UMANG ऐप पर भी अपना पासबुक चेक नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि EPFO ने कहा है कि वह बहुत जल्द इस तकनीकी खराबी को दूर कर लेगी.
क्या है मामला
सोशल मीडिया Twitter पर लोगों ने जाकर शिकायत की कि पिछले कुछ दिनों से EPFO मेम्बर अपना पासबुक नहीं चेक कर पा रहे हैं. इसके साथ ही UAN पोर्टल भी काम नहीं कर रहा है. लोग लगातार अपना पासबुक चेक करने की कोशिश कर रहे हैं और इसमें उन्हें नाकामी ही हाथ लग रही है.
EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी एक स्क्रॉल मैसेज में दिया गया है, "Member Passbook Portal shall not be available on account of Tecnhical Maintenance related issue."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
EPFO ने दिया ये जवाब
सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायत का जवाब देते हुए EPFO ने पहले तो कहा था कि गुरुवार शाम 5 बजे तक इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा, लेकिन अभी तक यह समस्या बनी हुई है. EPFO यूजर्स अभी भी अपने Passbook को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. इसके बाद लोगों का गुस्सा एक बार फिर से EPFO पर टूट पड़ा. जिसके बाद EPFO ने लोगों से कहा कि वह बहुत जल्द इस समस्या का समाधान कर लेगा.
लोगों ने की ये शिकायत