EPFO Interest Rate: नौकरीपेशा के लिए EPF अकाउंट से जुड़ी बड़ी खुशखबरी आने वाली है. जल्द ही वित्त मंत्रालय इसका ऐलान कर सकता है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रोविडेंट फंड के ब्याज पर अंतिम मुहर लग सकती है. जून के अंत तक इस पर फैसला हो सकता है. EPFO से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से ड्राफ्ट तैयार करके वित्त मंत्रालय को भेजा जा चुका है. अब इस पर वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से मंजूरी मिलना बाकी है. जैसे ही मंजूरी मिलती है, इसे नोटिफाई कर दिया जाएगा. जुलाई तक इस प्रक्रिया को पूरा होने की उम्मीद है. बता दें, लेबर मिनिस्ट्री ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF पर 8.15 फीसदी तय किया है. 

कब मिलेगा ब्याज का पैसा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर साल की तरह EPFO का सेंट्रल बोर्ड ट्रस्टीज (CBT) बीते वित्त वर्ष के लिए ब्याज तय करता है. आमतौर पर ये बैठक मार्च में होती है. इसमें पूरे साल की कमाई को देखते हुए ये तय किया जाता है कि ब्याज कितना दिया जाना चाहिए. पिछले साल के लिए मार्च 2023 में हुई बैठक में इस पर फैसला हुआ. बोर्ड ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की. इसके बाद इसका ड्राफ्ट तैयार करना लेबर मिनिस्ट्री का काम होता है. लेबर मिनिस्ट्री इसे अप्रूवल के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजता है. वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही इसे नोटिफाई किया जाता है. उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही वित्त मंत्रालय से वित्त वर्ष 2022-23 के ब्याज पर मंजूरी मिल सकती है. सबकुछ ठीक रहता है तो इस साल नवंबर-दिसंबर तक सभी औपचारिकताएं पूरी करके इसे क्रेडिट कर दिया जाएगा. 

कितना बढ़ाया गया EPF पर ब्याज?

लेबर मिनिस्ट्री के सूत्रों की मानें तो ड्राफ्ट मई में ही तैयार करके भेजा जा चुका है. आमतौर पर जून अंत तक वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिल जाती है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF ब्याज दर तय की हुई है. पिछले कारोबारी साल की तुलना में इसमें 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि, उससे पहले ये 8.50 फीसदी थी. बता दें, नौकरीपेशा का बेसिक सैलरी से 12 फीसदी EPF के खाते में जमा होता है. इतना ही शेयर एम्प्लॉयर की तरफ से भी होता है. 

कैसे तय होता है कितना मिलेगा ब्याज?

CBT की 25 और 26 मार्च को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दरों को तय किया गया था. हर साल मार्च में बोर्ड मीटिंग के दौरान ब्याज दरों पर फैसला होता है. पिछला साल कमाई के लिहाज से EPFO के लिए काफी अच्छा रहा है. कमाई बढ़ी है. यही वजह रही कि ब्याज दरों में मामूली ही सही लेकिन बढ़ोतरी की गई. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन आपके पैसे को कई जगह इन्वेस्ट करता है. इस पर उसे रिटर्न मिलता है. इस कमाई के जरिए ही निवेश पर ब्याज मिलता है. 

कहां लगाया जाता है EPFO में जमा पैसा?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) प्रोविडेंट फंड खातों (EPF account) में जमा होने वाले आपके पैसे को कई जगह निवेश करता है. इस इन्वेस्टमेंट से होने वाली कमाई के एक हिस्से को ब्याज के रूप में आपको दिया जाता है. EPFO कुल डिपॉजिट का 85% हिस्सा डेट ऑप्शंस में निवेश करता है. इनमें गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और बॉन्ड शामिल हैं. इसमें कुल 36,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश होता है. बचे हुए 15% हिस्से को ETF (Nifty & Sensex) में लगाया जाता है. डेट और इक्विटी से हुई कमाई के आधार पर PF का ब्याज तय होता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें