EPFO Higher Pension: नौकरीपेशा लोग अब अपने EPF खाते से ज्यादा पेंशन का लाभ ले सकते हैं. EPFO के नए नियम के अनुसार आप अपनी एक्चुअल बेसिक सेलेरी पर अब पेंशन पा सकते हैं, जो कि पहले 15000 तक की बेसिक आय पर ही कैलकुलेट होता था. पर अभी भी इस नियम को लेकर काफी असमंजस है कि कैसे होगी ज्यादा पेंशन की गणना? 2014 के बाद के योगदान को इसमें कैसे शामिल किया जाएगा और किन लोगों को वाकई ज्यादा पेंशन से फायदा है? EPFO ने ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने की डेडलाइन बढ़ाकर 26 जून 2023 कर दी है? हायर पेंशन से जुड़ी इन सारी कन्फ्यूजन का सॉल्यूशन लेकर हमारे साथ होंगे EY इंडिया के पार्टनर पुनीत गुप्ता और क्लियर में एडवोकेसी एंड रेगुलेशन डायरेक्टर प्रीति खुराना.

EPS-इम्प्लॉयी पेंशन स्कीम

  • वास्तविक बेसिक आय के 8.33% पर पेंशन की गणना
  • पेंशन के लिए ₹15,000 की कैपिंग का नियम खत्म
  • मौजूदा आय+DA के आधार पर EPS खाते में योगदान
  • सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले में बदले नियम
  • ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन की डेडलाइन 26 जून 2023

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

EPFO-योगदान का गणित?

योगदान                    EPF            EPS

कर्मचारी        12%(बेसिक+DA)       -

नियोक्ता        3.67%(बेसिक+DA)    8.33%

EPS-क्या है?

  • नौकरीपेशा लोगों के लिए पेंशन स्कीम
  • हर महीने आय का कुछ हिस्सा EPFO में जमा होता है
  • प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए पेंशन का फायदा
  • EPS-95 स्कीम 1995 में लागू हुई थी

EPS-कैसे मिलता है फायदा?

  • पेंशन धारक की अकाल मृत्यु पर परिवार को पेंशन
  • मृत्यु पर जीवनसाथी को 50% पेंशन का लाभ
  • जीवनसाथी के बाद 25 साल तक के बच्चों को 25% पेंशन
  • परिवार नहीं तो पेंशन का लाभ नॉमिनी को मिलता है
  • नौकरी के 10 साल पूरा होने पर मिलता है लाभ

EPS योगदान- मौजूदा नियम

  • ₹15000 बेसिक आय पर पेंशन की गणना
  • पेंशन योग्य आय कैप ₹15000/महीना तय
  • ₹15000 की आय से ₹1250 हर महीने EPS खाते में
  • इम्प्लॉयर के योगदान का 8.33%  हिस्सा कर्मचारी के पेंशन फंड में

पेंशनेबल सेलेरी क्या है?

  • पिछले 5 साल की लास्ट ड्रॉन बेसिक सेलेरी का एवरेज
  • काम करने की अवधि अधिकतम 35 साल तय है
  • रिटायरमेंट की उम्र 58 साल तय की गई है
  • पेंशन=पेंशनेबल सेलेरी*सर्विस के साल/70

ज्यादा पेंशन का पेंच - 1.16% योगदान का गणित

  • 1.16% का अतिरिक्त योगदान नियोक्ता की तरफ से
  • मौजूदा नियम के अनुसार सरकार करती है 1.16% का योगदान
  • ₹15000 तक आय से पेंशन पर सरकार की सब्सिडी
  • हायर पेंशन में जाते हैं तो 1.16% का योगदान नियोक्ता करेगा

हाई पेंशन का कन्फ्यूजन

  • पेंशन फंड में पिछले सालों का योगदान कैसे होगा?
  • PF खाते से कटौती,तो रिटायरमेंट कॉर्पस कम होगा?
  • पेंशन फंड में PF रकम से भरपाई कितने % पर होगी?

EPS से ज्यादा पेंशन - कौन है योग्य?

  • 1 सितंबर 2014 से पहले EPS के मेंबर फायदा ले सकते हैं
  • EPF में 2014 से लगातार योगदान दे रहे हों
  • 2014 में ज्यादा पेंशन का आवेदन देने वाले भी हैं योग्य

EPS-ज्यादा पेंशन के फायदे

  • रिटायर होने पर अधिक पेंशन का लाभ
  • ज्यादा बेसिक आय होने पर ज्यादा फायदा
  • रिटायरमेंट के बाद सोशल सिक्योरिटी मजबूत होगी

ज्यादा पेंशन-चुनें या नहीं?

  • पेंशन राशि पर टैक्स कटकर रकम मिलेगी
  • PF राशि मैच्योरिटी पर होती है टैक्स फ्री
  • एक बार नई व्यवस्था चुनने पर वापस जाने का विकल्प नहीं
  • पेंशन धारक की मृत्यु पर पति/पत्निे को सिर्फ 50% पेंशन

पेंशन के अन्य विकल्प

  • NPS
  • सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान
  • एन्युटी प्लान

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें