पेंशनरों को मार्च 2020 की पेंशन सही समय पर मिलेगी. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कहा है कि उसने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को देखते हुए EPS (कर्मचारी पेंशन योजना) के तहत आने वाले 65 लाख पेंशनभोगियों को समय पर मंथली पेंशन देने का निर्देश दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EPFO हर महीने EPS के तहत 65 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को पेंशन का भुगतान करता है. श्रम मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के कारण देश के विभिन्न भागों में बंद (Lockdown) की घोषणा की गई है. 

मौजूदा स्थिति में पेंशनभोगियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसके लिये केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (CPFC) ने EPFO के 120 क्षेत्रीय कार्यालयों को पेंशनभोगियों के ब्योरे और पेंशन राशि 25 मार्च 2020 तक मिलान करने और सृजन करने को कहा है.

सीपीएफसी ने यह भी कहा है कि पेंशन बैंकों को पहले ही भेजा जाना चाहिए ताकि पेंशनभागियों की मासिक पेंशन समय पर भुगतान हो सके.

ईपीएफओ ईपीएस के अलावा कर्मचारी भविष्य निधि और कर्मचारी डिपोजिट लिंक्ड बीमा योजना का संचालन करता है. इसके अंशधारकों की संख्या 6 करोड़ से अधिक है जिन्हें भविष्य निधि, समूह बीमा और पेंशन का लाभ मिलता है.