बैंक में सेविंग अकाउंट खोलते समय, म्‍यूचुअल फंड्स में इन्‍वेस्‍ट करते समय, किसी पॉलिसी को खरीदते समय नॉमिनी बनाना जरूरी होता है, ता‍कि आपके न रहने पर या किसी आकस्मिक दुर्घटना के घटने पर आपका नॉमिनी क्‍लेम कर सके. नौकरीपेशा कर्मचारियों को पेंशन की सुविधा देने वाली EPFO भी अपने सब्‍सक्राइबर्स को ऑनलाइन नॉमिनी बनाने की सुविधा देता है. हाल ही में EPFO ने  आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपने ट्वीट के जरिए ई-नॉमिनेशन से जुड़ी जानकारी साझा की है और स्टेप-बाय-स्टेप इसका पूरा प्रॉसेस बताया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

EPFO ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इन आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो करें और आप भी डिजिटली EPF/EPS नॉमिनेशन फाइल करें.

 

  • इसके लिए सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं. इस वेबसाइट पर आपको सर्विसेज का विकल्‍प मिलेगा. उस पर क्लिक करें और फॉर एंप्‍लॉई के ऑप्‍शन पर जाएं.
  • इसके बाद आपको मेंबर यूएएन/ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करें. इसके बाद यूएएन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग-इन कर लें.
  • लॉग-इन करने के बाद मैनेज टैब पर जाएं और ई-नॉमिनेशन को क्लिक करें. अब आपकी स्‍क्रीन पर प्रोवाइड डिटेल्‍स का ऑप्‍शन आएगा. अब सारी डिटेल्‍स को भरें और सेव का ऑप्‍शन क्लिक करें.
  • अगले स्‍टेप में Yes को क्लिक करके फैमिली डिक्‍लेरेशन अपडेट करें और अपने नॉमिनी की डिटेल भरें. एक से ज्‍यादा नॉमिनी बनाने के लिए Add के विकल्‍प को क्लिक करें और नॉमिनी की जानकारी भरें.
  • इसके बाद नॉमिनेशन डिटेल्‍स पर क्लिक करें और किसको कितनी राशि देनी है, वो डिसाइड करें और सेव ईपीएफ नॉमिनेशन पर क्लिक करें.
  • फिर ई-साइन पर क्लिक करके ओटीपी जनरेट करें. इससे आपके आधार के साथ लिंक्‍ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे सबमिट करें. इस प्रॉसेस के साथ आपका ई नॉमिनेशन घर बैठे ही फाइल हो जाएगा.