देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है. साथ ही भीड़ को कम करने के लिए जहां रेलवे ने एक ओर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, अब ईपीएफओ ने भी निर्देश जारी किया है. EPFO ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि लोगों को एक जगह पर इकट्ठा होने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही हमें अधिक से अधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन पर फोकस करना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EPFO ने जारी की एडवाइजरी

वायरस के संकट से बचने के लिए EPFO ने एडवाइजरी जारी की है. संस्थान ने अपने नियोक्ताओं और पेंशनभोगियों को कार्यालय में न आने की सलाह दी है. संस्थान ने कहा कि अगर कोई जरूरी काम है तो आप लोग उसको ऑनलाइन करें. इस समय किसी को भी घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है. 

ऑनलाइन करें सभी काम

इसके साथ ही ईपीएफओ ने कहा कि भविष्य निधि के लिए क्लेम करने और बची हुई राशि के भुगतान जैसे कामों के लिए सभी लोगों को ऑनलाइन काम करने की जरूरत है. जब तक कोई बहुत जरूरी काम न हो तब तक घर से बाहर न निकलें.

अपडेट करें UAN नंबर

कर्मचारी अपनी सार्वभौमिक खाता संख्या (UAN) को भी आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवाईसी के नियमों का पालन करते हुए आप अपने सभी काम ऑनलाइन कर सकते हैं. केवाईसी के लिए आप आधार, पैन, बैंक खाते और मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं.

आसानी से मिलेगा शिकायत का समाधान

इसके अलावा आप घर बैठ कर कई अन्य सेवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नौकरीपेशा लोग सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं. इसके अलावा आप घर बैठे किसी दूसरे व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. इसके अलावा अपनी किसी भी शिकायत का सामाधान भी आसानी से निकाल सकते हैं. 

इस पोर्टल पर करें शिकायत

किसी शिकायत के समाधान के लिए उसके ‘ईपीएफ इग्म्स पोर्टल’ का उपयोग किया जा सकता है. इन सभी सेवाओं की जानकारी ईपीएफओ की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर उपलब्ध है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

उमंग ऐप का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

बता दें कि इस समय देश में लगभग 6 करोड़ से ज्यादा ईपीएफओ के खाताधारक हैं. आप उमंग ऐप की मदद से भी अपने काम को आसानी से कर सकते हैं.