EPFO Alert: घर बैठे आसानी से पता लगेगा EPF बैलेंस, इन चार तरीकों का कर सकते हैं इस्तेमाल
EPFO Alert: ईपीएफओ बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष के लिए EPF अकाउंट में जमा राशि पर 8.1 फीसदी ब्याज की घोषणा की है. यह पिछले साल से 0.4 फीसदी कम है.
घर बैठे आसानी से चेक करें EPF बैलेंस.
घर बैठे आसानी से चेक करें EPF बैलेंस.
EPFO Alert: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष के लिए EPF अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज की घोषणा किया है. EPFO बोर्ड ने इस राशि पर 8.1 फीसदी ब्याज दर की घोषणा की है. यह पिछले साल के 8.5 से 0.4 फीसदी कम है. EPFO बोर्ड के इस फैसले का असर 7 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स पर पड़ने वाला है.
बोर्ड के इस फैसले के बाद अगर आप भी अपना EPF बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि यह बहुत ही आसान है. आप चार अलग तरीकों से घर बैठे अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इसका स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस.
How to check #EPF Balance at home?
— EPFO (@socialepfo) December 14, 2021
घर पर ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?#EPFO #SocialSecurity pic.twitter.com/vJWP821WdQ
मिस कॉल से चेक करें EPF बैलेंस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Wayanad Result Live Updates: राहुल गांधी की सीट बचा पाएंगी बहन प्रियंका? यहां जानें नतीजों की पल-पल की अपडेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मिस कॉल से ईपीएफ बैलेंस चेक करना इसके सबसे आसान तरीकों में से एक है. ईपीएफओ मेंबर्स अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल कर पीएफ बैलेंस का पता लगा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
SMS से पता करें बैलेंस
मिस कॉल के अलावा ईपीएफओ मेंबर एसएमएस भेजकर पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए ईपीएफओ मेंबर को EPFOHO<UAN> <LAN>के फॉर्मेट में 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा. ध्यान रखें कि SMS में अंतिम तीन अक्षर पसंदीदा भाषा के पहले तीन अक्षर हैं. वहीं एसएमएस उसी मोबाइल नंबर से भेजें जो UAN के साथ रजिस्टर्ड हो.
बैलेंस ऑनलाइन चेक करने का तरीका
ईपीएफओ मेंबर इसके पोर्टल पर लॉगिन करके पीएफ अमाउंट की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस तरह हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉगिन करें.
स्टेप 2: फिर 'Our Services' में जाकर 'For Employees' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब 'सर्विसेज' के तहत 'मेंबर पासबुक' ऑप्शन पर जाएं.
स्टेप 4: इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
अब यदि नियोक्ता (employer) ने यूएएन एक्टिवेट कर दिया है तो ईपीएफओ सदस्य ईपीएफ पासबुक एक्सेस कर सकते हैं.
उमंग ऐप के जरिए बैलेंस चेक
स्टेप 1: उमंग ऐप में लॉगिन करें.
स्टेप 2: इसके बाद यूजर EPFO में जाना होगा.
स्टेप 3: फिर यूजर को 'Employee Centric Services' पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: इसके बाद 'पासबुक देखें' को सलेक्ट करें
स्टेप 5: अब यूजर को पासबुक देखने के लिए यूएएन के साथ लॉगिन करना होगा.
05:36 PM IST