आपके PF पर मिलने वाले फ्री इंश्योरेंस में अब ज्यादा मिलेगा पैसा, EPFO बदल रहा है नियम
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री संतोष गंगवार की अध्यक्षता में हुई ईपीएफ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 227वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया.
![आपके PF पर मिलने वाले फ्री इंश्योरेंस में अब ज्यादा मिलेगा पैसा, EPFO बदल रहा है नियम](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2020/09/10/40921-money-rupee.jpg)
सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्य प्रभाकर बानासुरे के मुताबिक, ब्याज दर से संबंधित मुद्दा दिसंबर की मीटिंग के एजेंडा में शामिल कर दिया गया है. अभी बोर्ड के कुछ सदस्यों ने इस पर मंजूरी दी है. CBT की सिफारिशों को वित्त मंत्रालयों को भेजा जाएगा. (Image- PTI)
कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खाताधारकों की बीमा धनराशि में इजाफा हो सकता है. केंद्रीय बोर्ड ने कर्मचारियों की जमा लिंक्ड बीमा योजना, 1976 में संशोधन के लिए मंजूरी दी है. इस फैसले से वर्तमान अधिकतम लाभ को 6 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये तक किया जा सकता है.
इस संशोधन से कार्यरत कर्मचारियों की मृत्यु होने पर परिवार को छह लाख रुपये की जगह अब सात लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री संतोष गंगवार (Santosh Kumar Gangwar) की अध्यक्षता में हुई ईपीएफ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (Central Board of Trustees) की 227वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया. कोरोना से पैदा हुए हालात को देखते हुए केंद्रीय बोर्ड ने ब्याज दर से संबंधित एजेंडे की भी समीक्षा की.
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन 8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211309-8th-pay-commission-pension.png)
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने केंद्र सरकार को 8.50 प्रतिशत की समान दर रखने की सिफारिश की है. इसमें 31 दिसंबर, 2020 तक, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ-Exchange traded fund) और ऋण आय से 8.15 फीसदी और शेष 0.35 फीसदी पूंजीगत लाभ शामिल होगा.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्य प्रभाकर बानासुरे के मुताबिक, ब्याज दर से संबंधित मुद्दा दिसंबर की मीटिंग के एजेंडा में शामिल कर दिया गया है. अभी बोर्ड के कुछ सदस्यों ने इस पर मंजूरी दी है. CBT की सिफारिशों को वित्त मंत्रालयों को भेजा जाएगा. दिसंबर में इस पर फैसला होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
केंद्रीय बोर्ड ने कोविड महामारी के दौरान भी अपनी सर्विस को सही तरीक से जारी रखने पर ईपीएफओ कर्मियों की सराहना की. केंद्रीय बोर्ड को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत संस्थानों और सदस्यों के लिए केंद्र सरकार की ओर से घोषित राहत उपायों से भी अवगत कराया गया, जिसे ईपीएफओ ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सफलतापूर्वक लागू किया गया है.
04:54 PM IST