EPFO Alert: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सभी यूजर्स के लिए ट्वीट कर अलर्ट जारी किया है. ईपीएफओ ने अपने ट्वीट में लिखा, कोई भी खाताधारक सोशल मीडिया पर खाते से जुड़ी जानकारी भूल से भी शेयर न करें. अगर ईपीएफ खाते (EPF Account) की जानकारी धोखेबाजों के हाथ लग गई, तो वे आपके खाते से पैसे उड़ा सकते हैं. ईपीएफओ अपने मेंबर से कभी आधार (Aadhaar), पैन, यूएएन, बैंक डिटेल की जानकारी नहीं मांगता.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईपीएफओ ने दी जानकारी

ईपीएफओ ने ट्वीट में लिखा, किसी भी सेवा के लिए ईपीएफओ कभी भी व्हाट्सऐप, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई राशि जमा करने के लिए नहीं कहता. पीएफ खाताधारक गलती से भी खाते में शामिल जरूरी जानकारियों में पैन नंबर, आधार नंबर, यूएएन और आपका पीएफ अकाउंट नंबर शेयर न करें. क्योंकि ये ऐसी जानकारियां हैं जिसके लीक होने से आपका खाता खाली हो सकता है.

 

ऐसे रखें खुद को सेफ

इस तरह के फर्जीवाड़े अक्सर एक नौकरी छोड़ने और कहीं और जॉइन करने वाले लोगों में देखे जाते हैं. ऐसे में लोगों को कोई भी फिशिंग कॉल या मैसेज जिसमें आपकी व्यक्तिगत डिटेल मांगी जा रही हो, उसके खिलाफ पुलिस में जरूर शिकायत दर्ज कराना चाहिए. अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे पैन, यूएएन और EPFO पासवर्ड आदि को शेयर करने से बचें. साथ ही अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि की जानकारी केसी के साथ शेयर न करें और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी जानकारी शेयर न करें.