EPFO Subscribers: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(EPFO) ने शनिवार को आंकड़े जारी किया. इस आंकड़े के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष के दौरान औपचारिक क्षेत्र में नौकरी पाने वाले लोगों की संख्या में अच्छी वृद्धि हुई है. सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ईपीएफओ ने मार्च में शुद्ध आधार पर 13.40 लाख सदस्य जोड़े. इसके साथ ही बीते वित्त वर्ष में कुल 1.39 करोड़ सदस्य बढ़े. शनिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. ईपीएफओ ने दिए ये आंकड़े ईपीएफओ ने इससे पिछले वित्त वर्ष में शुद्ध आधार पर 1.22 करोड़ सदस्य जोड़े थे. श्रम मंत्रालय ने बयान में कहा, “मार्च में जुड़े 13.40 लाख सदस्यों में लगभग 7.58 लाख नए सदस्य ईपीएफओ के दायरे में पहली बार आए हैं.” बयान में कहा गया, “वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सालाना आधार पर 13.22 प्रतिशत वृद्धि के साथ लगभग 1.39 करोड़ सदस्य शुद्ध रूप से जोड़े गए हैं.  22-25 आयु के 1.94 लाख सदस्य शामिल इससे पिछले वित्त वर्ष में 1.22 करोड़ सदस्य जुड़े थे. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कहा कि नए जुड़ने वाले सदस्यों में सर्वाधिक नामांकन 18-21 आयु वर्ग के थे. इनकी संख्या 2.35 लाख थी. इसके बाद 22-25 आयु वर्ग के 1.94 लाख सदस्य शामिल हुए. बयान के अनुसार, इस महीने जुड़े कुल सदस्यों में 18-25 आयु वर्ग के नए सदस्य 56.60 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, लगभग 10.09 लाख सदस्यों ने ईपीएफओ की सदस्यता दोबारा ली. यानी इन सदस्यों ने नौकरी बदली. लैंगिक आधार पर मार्च में शुद्ध रूप से 2.57 लाख महिला सदस्य जोड़ें, जो इस महीने जुड़े कुल सदस्यों का 19.21 प्रतिशत था.